Home हिंदी वायरल : मास्क पहन साइकिल चलाते देखे गए सलमान, फैन्स दे रहे...

वायरल : मास्क पहन साइकिल चलाते देखे गए सलमान, फैन्स दे रहे हैं रिएक्शन

1010

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 14 में अपनी फीस को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरें आई थीं कि वो इस सीजन के लिए 450 करोड़ रुपये ले रहे हैं. सलमान खान लॉकडाउन के समय भी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव थे और अपने फार्म हाउस से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते थे. अपने वीडियो में वो कोरोना को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने का काम कर रहे थे. सलमान खान ने फिर से एक फोटो फैन्स के बीच शेयर की है. फोटो में वो साइकिल चला रहे हैं और लोगों को फिट रहने की सलाह दे रहे है.

https://www.instagram.com/p/CE7DfoQFrGe/?utm_source=ig_web_copy_link

सलमान खान ने इस अपनी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है और लिखा: ‘फिट रहो.’ इस तस्वीर में सलमान खान ग्रे स्वेटशर्ट और ग्रे शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने मास्क भी पहन रखा है. सलमान खान की फोटो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें, सलमान खान ने लॉकडाउन के बीच तीन गाने रिलीज किए थे, ये गाने उन्होंने अपने फार्म हाउस पर ही शूट किए. इनमें, ‘प्यार करोना’, ‘तेरे बिना’ और ईद पर रिलीज हुआ ‘भाई-भाई’ सॉन्ग शामिल है. यह तीनों ही गाने फैन्स को काफी पसंद भी आए थे. सलमान खान जल्द ही बिग बॉस 14 को होस्ट करते नजर आएंगे. सलमान द्वारा शेयर की गयी इस तस्वीर को अबतक 23 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

Previous articleवी वांट मुंढे : मान नहीं रहे मुंढे के समर्थक, अब रास्ते पर उतरें, पालकमंत्री पर बिफरे
Next articleपीएम मोदी ने शिक्षा पर आयोजित सम्मेलन में बताया आखिर क्या हैं 21वीं सदी के स्किल?
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).