Home Azadi Ka Amrit Mahotsav खादी बाजार प्रदर्शनी एवं बिक्री में आयुर्वेद नाड़ी व प्रकृति परीक्षण शिविर...

खादी बाजार प्रदर्शनी एवं बिक्री में आयुर्वेद नाड़ी व प्रकृति परीक्षण शिविर आज से

834

नागपुर ब्यूरो : एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आकाशवाणी चौक, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने, सिविल लाइन्स स्थित सरपंच भवन में आयोजित खादी बाजार प्रदर्शनी एवं बिक्री में सोमवार, 17 जनवरी और मंगलवार, 18 जनवरी को सुबह 11 से शाम 7 बजे तक आयुर्वेद नाड़ी व प्रकृति परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. ध्यानदीप बहुद्देश्यीय शिक्षण प्रसारक मंडल के सहयोग से आयोजित शिविर में ब्रह्मांड आयुर्वेद, नागपुर की आयुर्वेदाचार्य डॉ. तनुजा गोहाणे सेवा देंगी.

उल्लेखनीय है कि खादी बाजार प्रदर्शनी एवं बिक्री के दौरान विभिन्न उपक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत अब तक खादी फैशन शो, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर, डांस प्रोग्राम आदि का आयोजन किया गया है. अब सोमवार और मंगलवार को आयुर्वेद नाड़ी व प्रकृति परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है. इसका लाभ लेने का आह्वान खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, विभागीय कार्यालय, नागपुर के निदेशक राघवेंद्र महिंद्रकर, सहायक निदेशक राजेंद्र खोड़के, सहायक निदेशक अजय कुमार ने किया है.

Previous articleभाजयुमोने विद्यापीठ काळे विधेयक मागे घेण्याकरीता मध्यरात्री काढली पालकमंत्र्यांच्या घरासमोर रांगोळी
Next articleखादी बाजार प्रदर्शनी | आयुर्वेद नाड़ी परीक्षण शिविर को अच्छा प्रतिसाद
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).