Home Social #Nagpur | अद्भुत शांति की जगह है ड्रैगन पैलेस : एडीजी-सीआरपीएफ रश्मि...

#Nagpur | अद्भुत शांति की जगह है ड्रैगन पैलेस : एडीजी-सीआरपीएफ रश्मि शुक्ला

706

नागपुर ब्यूरो: अतिरिक्त मुख्य निदेशक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (एडीजी-सीआरपीएफ) रश्मि शुक्ला ने हाल ही में कामठी स्थित विश्वविख्यात ड्रैगन पैलेस को भेंट दी और तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति को वंदन कर बुद्ध वंदना में सहभागी हुर्इं. उन्होंने बुद्ध वंदना सहित जापनीज चैटिंग में भी स्वयं ड्रम बजाकर सहभाग दर्शाया. इस अवसर पर उन्होंने ड्रैगन पैलेस टेम्पल के विजिटर्स बुक पर यह प्रतिक्रिया दी कि ड्रैगन पैलेस अद्भुत शांति की जगह है और यहां आकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे हम कुछ समय के लिए सारे दु:खों से दूर हो गए हैं.


इस अवसर पर ड्रैगन पैलेस टेम्पल की प्रमुख अधि. सुलेखाताई कुंभारे ने रश्मि शुक्ला का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और उन्हें ड्रैगन पैलेस टेम्पल, ड्रैगल पैलेस विपश्यना मेडिटेशन सेंटर, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सांस्कृतिक व अनुसंधान केंद्र व ओगावा सोसायटी द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न उपक्रमों की जानकारी दी.


अधि. सुलेखाताई कुंभारे और रश्मि शुक्ला की लंबे अरसे बाद भेंट होने से दोनों सहेलियां भावुक हो गई थीं. रश्मि शुक्ला ने ड्रैगन पैलेस टेम्पल को दोबारा शीघ्र ही भेंट देने की इच्छा व्यक्त की. उनके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डीआईजीपी पी.आर. जांभोलकर, डीआईजीपी सुभाषचंद्र, डीआईजीपी आई. लोकेदर सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे.

Previous articleहोय, ही कोरोनाची तिसरी लाटच! जानेवारी अखेरीस उच्चांक गाठणार : टाेपे
Next articleमुंबईत गेल्या 24 तासात 120 पोलिस कर्मचाऱ्यांना कोरोनाची लागण, तर एका कर्मचाऱ्यांचा उपचारादरम्यान मृत्यू
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).