Home कोरोना पीएम मोदी ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों...

पीएम मोदी ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों और चुनाव पर चर्चा होगी

532

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक शाम 4 बजे शुरू होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि मीटिंग में सभी केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में अगले साल होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है।

देश में बीते दिन कोरोना के 9,195 केस मिले। सोमवार की तुलना में यह आंकड़ा 44% ज्यादा है। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है। मंगलवार को 302 मरीजों की मौत हुई जिससे मरने वालों की कुल संख्या 4.80 लाख से ज्यादा हो गई। देश में अब तक 3.48 करोड़ से अधिक कोरोना केस मिल चुके हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा के 5 दिनों के विंटर सेशन के दौरान 50 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। सेशन के दौरान 2 मंत्रियों समेत कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें विधायक, विधानसभा के कर्मचारी, पुलिसकर्मी और पत्रकार शामिल हैं। दोनों संक्रमित मंत्रियों में स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड और के.सी.पडावी शामिल हैं। BJP विधायक समीर मेघे को भी कोरोना हुआ है।

वहीं, मंगलवार को राज्य में 2,172 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है और 22 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से होने वाली मौत की दर 2.12% है।

Previous articleजगभरात ओमायक्रॉनचा कहर, बाधितांच्या संख्येत 11 टक्क्यांनी वाढ; WHO ने दिला इशारा
Next article#Maha_Metro | ऑटोमोटिव्ह चौक मेट्रो स्थानक प्रवासी अनुकूल, सोयी-सुविधायुक्त व जागतिक दर्जेचे ठरेल
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).