Home हिंदी #Maharashtra | साउथ अफ्रीका से मुंबई आने वाले सभी पैसेंजर क्वारैंटाइन होंगे,...

#Maharashtra | साउथ अफ्रीका से मुंबई आने वाले सभी पैसेंजर क्वारैंटाइन होंगे, BMC का फैसला

635

दक्षिण अफ्रीका से लौटने वाले हर एक व्यक्ति को मुंबई आने पर क्वारैन्टाइन किया जाएगा। साथ ही उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट के चलते यह फैसला लिया गया है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। वहीं, राज्य में BMC ने आज शाम 5:30 बजे सीनियर अधिकारियों की बैठक बुलाई है।


  • रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleबेहद तेज रफ्तार वाले साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन पर प्रधानमंत्री की अफसरों के साथ बैठक जारी
Next article#Maharashtra । नव्या व्हेरिएंटचे संकट; शाळांबाबत आज निर्णय, आफ्रिकेतून येणारे प्रवाशी 14 दिवस क्वॉरंटाइन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).