Home Defence #IAF | 19 नवंबर को दुनिया का सबसे हल्का स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर...

#IAF | 19 नवंबर को दुनिया का सबसे हल्का स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर वायु सेना को देंगे पीएम मोदी

523

चीन के खतरे को सामने देखते हुए केंद्र सरकार ने जल, थल सेना के साथ ही वायु सेना को भी मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी के तहत दुनिया का सबसे हल्का स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर वायुसेना के हवाले किया जा रहा है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के झांसी में 19 नवंबर को इसे वायु सेना को सौंपेंगे। इसके अलावा सेना को ड्रोन और एडवांस इलेक्टॉनिक वॉरफेयर सूट भी दिए जाएंगे। देशभर में स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव पर्व मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम भी इसके अंतर्गत ही किया जा रहा है।

स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर की 7 खासियतें

1. स्वदेशी डिजाइन और एडवांस तकनीक
2. किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम
3. आसमान से दुश्मनों में नजर रखने में मददगार
4. हवा से हवा में हमला करने वाली मिसाइलें ले जा सकता है
5. चार 70 या 68 MA रॉकेट ले जाने में सक्षम
6. फॉरवर्ड इन्फ्रारेड सर्च, CCD कैमरा और थर्मल विजन और लेजर रेंज फाइंडर भी
7. नाइट ऑपरेशन करने और दुर्घटना से बचने में भी सक्षम

#defence | लेफ्टिनेंट जनरल काहलों ने किया नागपुर, कामठी का दौरा

Previous article#defence | लेफ्टिनेंट जनरल काहलों ने किया नागपुर, कामठी का दौरा
Next article#Cricket | रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).