Home Crime #AryanKhanDrugCase | समीर वानखेड़े पर लगे रिश्वत लेने के आरोपो की जांच...

#AryanKhanDrugCase | समीर वानखेड़े पर लगे रिश्वत लेने के आरोपो की जांच के लिए विजिलेंस टीम आज पहुंचेगी मुंबई

610

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों की इंटरनल जांच के लिए 5 लोगों की टीम बुधवार को मुंबई जाएगी। ये सभी अधिकारी एनसीबी की विजिलेंस विंग के हैं।

डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह की अगुवाई में यह टीम सुबह 9 बजे दिल्ली से रवाना होगी और 11 बजे के बाद मुंबई पहुंचेगी। टीम में जोनल डायरेक्टर स्तर के भी अधिकारी शामिल हैं। इस बीच, एनसीबी ने केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल को भी समन जारी किया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आने वाली एनसीबी विजिलेंस की टीम प्रभाकर से पूछताछ करेगी।

वानखेड़े पर 8 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप

कथित प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर और एनसीबी के गवाह केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने एक हलफनामे में समीर वानखेड़े पर 8 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। प्रभाकर ने दावा किया कि गोसावी और किसी सैम डिसूजा को 18 करोड़ रुपए की बात करते सुना था और 18 करोड़ रुपए में डील तय हुई थी। गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 18 में से 8 करोड़ रुपए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी। प्रभाकर ने यह भी कहा है कि उन्होंने केपी गोसावी से यह कैश लेकर सैम डिसूजा को दिया था।

प्रभाकर ने बताया कि उनसे पंचनामा का पेपर बताकर जबरन 10 खाली कागजों पर साइन करवाया गया था। उनका आधार कार्ड मांगा गया। उन्हें इस गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं पता था। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए।

समीर वानखेड़े एनसीबी के दिल्ली ऑफिस से मुंबई वापस लौटे

मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सोमवार देर शाम को ही दिल्ली पहुंच गए थे। मंगलवार सुबह एनसीबी के दिल्ली ऑफिस पहुंचे। उन्होंने बातचीत में कहा कि वे मुंबई पहुंचकर ही सभी आरोपों का जवाब देंगे। उन पर लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद हैं। देर शाम वानखेड़े वापस मुंबई आ गए।

आरोपों का जवाब देंगे वानखेड़े

वानखेड़े ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता नवाब मलिक के आरोपों का भी जवाब देने की बात कही। मलिक ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वानखेड़े पर झूठे कास्ट सर्टिफिकेट से नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है। साथ ही मलिक ने वानखेड़े पर धर्म छिपाने का आरोप भी लगाया है।

नवाब मलिक ने मीडिया के सामने रखी 26 आरोपों की चिट्ठी

आरोपों के समर्थन में नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ 26 आरोपों की चिट्ठी मीडिया के सामने रखी। मलिक का दावा है कि यह चिट्ठी एनसीबी के किसी अधिकारी ने उन्हें भेजी है। इसमें समीर वानखेड़े के खिलाफ 26 आरोप लगाए गए हैं। इस लेटर के मुताबिक- समीर वानखेड़े और केपीएस ने दीपिका जैसी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस से मोटा पैसा कमाया है। समीर वानखेड़े मामले को बड़ा दिखाने के लिए कई बार रेड में मिली ड्रग्स को ज्यादा दिखाते हैं।

#Maha_Metro | महा मेट्रो के महाकार्ड पर निकलेगा ‘लकी ड्रा’, अधिकतम उपयोगकर्ता होंगे पुरुस्कृत

Previous article#award । ‘अनलॉक’ला आंतरराष्ट्रीय दिवाळी अंक संघटनेचा 2020 चा ‘उत्कृष्ट दिवाळी अंक’ पुरस्कार
Next article@msrtcofficial । बेमुदत संपाची हाक मिळताच एसटी कर्मचाऱ्यांना 112 कोटी रुपयांचा तातडीचा निधी
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).