Home Crime #Chhattisgarh | एक लाख रुपए के इनामी कमांडर सहित 43 नक्सलियों ने...

#Chhattisgarh | एक लाख रुपए के इनामी कमांडर सहित 43 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 9 महिलाए भी शामिल

571
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नौ महिला नक्सलियों समेत 43 नक्सलियों ने बुधवार को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में चल रहे ‘पूना नर्कोम’ (नई सुबह) अभियान के तहत इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.

एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर और शोषण, अत्याचार, भेदभाव और स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली हिंसा से त्रस्त होकर 43 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. शर्मा ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में मिलिशिया कमांडर पोड़ियामी लक्ष्मण पर एक लाख रुपए का इनाम है.

18 नक्सली कुकानार और 19 गादीरास थाने के

एसपी ने बताया कि अन्य नक्सली मिलिशिया सदस्य, दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन, क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन और चेतना नाट्य मंडली के सदस्य के रूप में सक्रिय थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 18 कुकानार थाना, 19 गादीरास थाना, चार तोंगपाल थाना, एक फुलबगड़ी थाना और एक चिंतागुफा थाना क्षेत्र के निवासी हैं. सुरक्षाबलों और जिला प्रसासन की तरफ से लगातार जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस बल सुकमा के अंदरुनी अभियान में पहुंचकर जिला प्रशासन की पुनर्वास नीति का प्रचार प्रसार कर रही है. ताकि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ सकें

दी जाएगी सहायता राशि, होगा पुनर्वास

शर्मा ने बताया कि इन नक्सलियों को राज्य की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उन्होंने बताया कि जिले में ‘पूना नर्कोम’ अभियान शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 30 गांवों के 176 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. एसपी ने सभी सरेंडर कर चुके नक्सलियों के साथ बैठकर खाना भी खाया. इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारी भी मोजूद रहे. जिले में चलाए जा रहे हैं पूना नर्कोम अभियान के तहत बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं.

#VaccineCentury | कोरोना वैक्सीनेशन का 100 करोड़ डोज का आंकड़ा गुरुवार को होगा पूरा


  • भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नवीन माहिती तंत्रज्ञान (मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत असलेल्या डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचारसंहितेचे आम्ही पालन करतो. वाचकांना एखाद्या बातमी विषयी आपली तक्रार करायची असल्यास आमच्या वेब माध्यम तक्रार निवारण अधिकारी आणि स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. आपल्या तक्रारीचे निराकरण केले जाईल. प्रकाशक : (ई-मेल)- aatmnirbharkhabar@gmail.com
Previous article@fadnavis_amruta । राज्याचे माजी गृहमंत्री काय हनीमुनला गेले का? सरकारवर जोरदार हल्ला
Next article#EPFO | अगस्त में 14.81 लाख नए मेंबर जुड़े. महाराष्ट्र और हरियाणा से सबसे अधिक कर्मचारी
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).