Home हिंदी #आज़ादी_का_अमृत_महोत्सव | नागपुर की सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान का आयोजन

#आज़ादी_का_अमृत_महोत्सव | नागपुर की सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान का आयोजन

517

नागपुर ब्यूरो : महात्मा गांधी जयंती और आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर के.लो.नि.वी (CPWD) कॉलोनी सेमिनरी हिल्स और सिविल लाइंस, नागपुर के आवंटियों के द्वारा हाल में कॉलोनी परिसर में वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कॉलोनी के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

इस कार्यक्रम के दौरान श्री.मयंक तिलक, मुख्य अभियंता की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाया गया. उन्होंने आवंटियों के साथ बातचीत की और औषधीय पौधों, फलों के पौधों और छायादार पौधों के रोपण का अवलोकन किया. इस अवसर पर के.लो.नि.वी (CPWD) के श्री. आर.एम. गुप्ता, कार्यपालक अभियंता, श्री. सतीश भगत कार्यपालक अभियंता, श्री. अजय चंदेकर कार्यपालक अभियंता, श्री. एच.के. सारस्वत, सहायक निदेशक (उद्यान), श्री. माधव साबरे, क्षेत्र कल्याण अधिकारी, श्री. परिमल नाफड़े, सहायक अभियंता, श्री. हेमंत हवलदार सहायक अभियंता, श्रीमती योगिता खान, सामाजिक कार्यकर्ता, के.लो.नि.वी (CPWD) कॉलोनी के आवंटी एवं बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

#CRPF | आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय एकता के लिए निकली सीआरपीएफ की साइकिल रैली

Previous article#Maha_Metro | रीच II और रीच IV में फ्लैश बट वेल्डिंग का काम हुआ पूरा
Next article#VaccineCentury | कोरोना वैक्सीनेशन का 100 करोड़ डोज का आंकड़ा गुरुवार को होगा पूरा
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).