Home Sports IPL 2021 | चेन्नई सुपरकिंग्स को एमएस धोनी ने चौथी बार जिताया...

IPL 2021 | चेन्नई सुपरकिंग्स को एमएस धोनी ने चौथी बार जिताया खिताब, कोलकाता की हुई हार

752

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को आखिरकार उसका चैंपियन मिल ही गया. एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में मात दी. चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 27 रनों से मैच हार गई. चेन्नई की जीत के हीरो फाफ डुप्लेसी रहे, जिन्होंने 59 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मोइन अली ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए. गायकवाड़ ने 32 और उथप्पा ने 31 रनों की पारी खेली.

कोलकाता नाइट राइडर्स को शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने 64 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की. गिल ने 51 और वेंकटेश ने 50 रनों की पारी खेली लेकिन इन दोनों के आउट होते ही कोलकाता का मिडिल ऑर्डर ढह गया. नीतीश राणा 0, सुनील नरेन 2, दिनेश कार्तिक 9 रन बनाकर आउट हुए. राहुल त्रिपाठी ने 2 रन बनाए और शाकिब अल हसन ने खाता तक नहीं खोला. कप्तान ऑयन मॉर्गन भी सिर्फ 4 रन बना सके.

चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार बना चैंपियन

चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार आईपीएल खिताब जीता. चेन्नई ने साल 2010, 2011 में खिताब जीता था. इसके बाद 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स चैंपियन बनी. अब एक बार फिर चेन्नई ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. चेन्नई की ये जीत बेहद अहम है क्योंकि पिछले सीजन में धोनी एंड कंपनी प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाई थी और इस सीजन में उसने जबर्दस्त पलटवार किया है.

चेन्नई की जीत की नींव रखीं बल्लेबाजों ने

चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस गंवाया और टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. टीम को ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने जबर्दस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने 8.1 ओवर में 61 रन जोड़े. गायकवाड़ ने 27 गेंदों में 32 रन बनाए. गायकवाड़ के आउट होने के बाद रॉबिन उथप्पा ने कोलकाता के गेंदबाजों पर काउंटर अटैक कर दिया. उन्होंने 3 छक्कों की मदद से महज 15 गेंदों में 31 रन बनाए. उन्होंने डुप्लेसी के साथ 63 रनों की साझेदारी की. अंत में डुप्लेसी और मोइन अली ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. मोइन अली ने 20 गेंदों में 37 रन बनाए और डुप्लेसी ने भी 86 रन बनाए. डुप्लेसी पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए.

गेंदबाजों की जबर्दस्त वापसी

चेन्नई सुपरकिंग्स को शुरुआती 10 ओवर तक कोई कामयाबी नहीं मिली. गिल और वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ शॉट खेल कोलकाता को रेस में बनाए रखा लेकिन शार्दुल ठाकुर ने जैसे ही पहला विकेट लिया, धोनी ब्रिगेड ने जबर्दस्त वापसी कर ली. कोलकाता की टीम का पहला विकेट 91 रन पर गिरा था और 128 रनों तक उसके 8 विकेट गिर गए. अंत में कोलकाता की टीम 165 रनों तक पहुंच पाई और उसका तीसरी बार आईपीएल जीतने का ख्वाब टूट गया. चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिये. हेजलवुड-जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. ब्रावो-दीपक चाहर को 1-1 विकेट मिला.

 

टॉप-5 महंगे बल्लेबाजों का प्रदर्शन

विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और डेविड वार्नर इस सीजन के पांच सबसे महंगे बल्लेबाज थे। सीजन की शुरुआत में सभी अपनी टीम  के कप्तान थे। हालांकि खराब फॉर्म की वजह से वार्नर को न सिर्फ कप्तानी छोड़नी पड़ी बल्कि टीम से भी जगह गंवानी पड़ी। इस सीजन उनका एक रन हैदराबाद को 6.15 लाख रुपये का पड़ा है। वहीं रोहित शर्मा और ऋषभ पंत काफी किफायती खिलाड़ी रहे हैं। रोहित का एक रन 3.93 लाख और पंत का एक रन 3.57 लाख का रहा है। विराट का एक रन 4.19 लाख का रहा। धोनी की खराब फॉर्म का नुकसान चेन्नई को नहीं हुआ और यह टीम चौथी बार विजेता बनी। इसके बावजूद उनका एक रन 13.15 लाख का रहा।

टॉप-5 महंगे ऑलराउंडर्स का प्रदर्शन

क्रिस मॉरिस इस सीजन के सबसे मंहगे ऑलराउंडर थे। राजस्थान की टीम ने उन्हें रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि इस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। राजस्थान के लिए उनका एक विकेट 1.08 करोड़ रुपये और एक रन 24.25 लाख रुपये का पड़ा। उनके बाद काइल जेमिसन को बैंगलौर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके एक रन की कीमत 23 लाख और एक विकेट की कीमत 1.6 करोड़ रुपये थी। हालांकि 10.75 करोड़ के मैक्सवेल ने अपनी कीमत के साथ न्याय किया और उनके एक रन की कीमत 2 लाख और एक विकेट की कीमत 3.58 करोड़ रुपये रही। चेन्नई ने 7 करोड़ रुपये में मोईन अली को अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया। अली का एक रन 1.96 लाख और एक विकेट 1.16 करोड़ का रहा। रविंद्र जडेजा इस सीजन के पांचवे महंगे ऑलराउंडर थे। उनका एक रन 4.31 लाख का और एक विकेट 75 लाख का रहा।

ऋतुराज गायकवाड़ और पडीक्कल के रन सबसे सस्ते

चेन्नई के ओपरनर ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने सबसे ज्यादा 635 रन बनाए और उनका एक रन सिर्फ 3,149 रुपये का रहा है। उनके अलावा बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडीक्कल ने इस सीजन भी कमाल की बल्लेबाजी की है। उनके एक रन की कीमत 4.8 हजार रुपये रही। वहीं कोलकाता के ओपनर वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। कोलकाता के लिए उनके एक रन की कीमत 5,405 रुपये और एक विकेट 6.66 लाख का रहा। ये तीनों खिलाड़ी 20 लाख रुपये की बेस प्राइज पर बिके थे। इनके अलावा कोलकाता के ही राहुल त्रिपाठी का एक रन करीब 15 हजार रुपये का रहा। उन्हें सिर्फ 60 लाख रुपये में खरीदा गया था।

तथागत गौतम बुद्धांचे विश्वशांती तसेच पंचशीलाचे तत्वज्ञान जगाला मार्गदर्शक ठरणारे तत्वज्ञान

Previous articleतथागत गौतम बुद्धांचे विश्वशांती तसेच पंचशीलाचे तत्वज्ञान जगाला मार्गदर्शक ठरणारे तत्वज्ञान
Next articleAshish Shelar | भाजपवर काहीही बोला, पण संघ पद्धतीवर नख लावण्याचं काम केलं तर खपवून घेणार नाही
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).