Home Education IGNOU Result 2021 | इग्नू ने जारी किए रिजल्ट, यूजी और पीजी...

IGNOU Result 2021 | इग्नू ने जारी किए रिजल्ट, यूजी और पीजी कोर्स में अब 25 अक्टूबर तक हो सकेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

608
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जून 2021 टर्म एंड एग्जाम के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो स्टूडेंट्स 27 सितंबर से 6 अक्टूबर को आयोजित हुए ऑफलाइन एग्जाम में शामिल हुए थे, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इग्नू जून 2021 टर्म एडं एग्जाम केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी जो सितंबर 2020 और मार्च 2021 की परीक्षा पूरी नहीं कर पाए थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
  1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर उपलब्ध ‘अलर्ट’ सेक्शन में जाएं।
  3. यहां, ‘Result for Term End June 2021 Examination’ लिंक पर क्लिक करें।
  4. नया पेज खुल जाएगा, जहां आप अपना एंरोलमेंट नंबर दर्ज करें।
  5. ‘सबमिट’ टैब पर क्लिक करें और परिणाम चेक करें। इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।
25 अक्टूबर तक हो सकेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इग्नू ने जुलाई 2021 सत्र के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन प्रोग्राम में प्रवेश की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इग्नू में अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट अब 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Navratri 2021 । अलग-अलग डांस फॉर्म हैं गरबा और डांडिया, जानें इन दोनों का फर्क

Previous articleNavratri 2021 । अलग-अलग डांस फॉर्म हैं गरबा और डांडिया, जानें इन दोनों का फर्क
Next article11 मिनट की उड़ान | 90 साल के विलियम स्पेस में जाने वाले सबसे उम्रदराज शख्स बने
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).