Home हिंदी बप्पा की आरती सुन बिल्ली बजाने लगी तालियां, आईएएस ने शेयर किया...

बप्पा की आरती सुन बिल्ली बजाने लगी तालियां, आईएएस ने शेयर किया वीडियो

775

सोशल मीडिया पर इस बार बिल्ली के भक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वो गणपति बप्पा की आरती सुन तालियां बजा रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीष शरण ने शेयर किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में बप्पा की आरती चल रही है और बिल्ली मजे से तालियां बजा रही है. पीछे कई लोग भी तालियां बजा रहे हैं, हो सकता है कि उनको देखकर वो भी नकल करने की कोशिश कर रही हो. कई यूजर्स इस वीडियो पर सवाल भी उठा रहे हैं. कुछ का कहना है कि पीछे से आरती को जोड़ा गया है. जिससे लग रहा है कि वो आरती पर ताली बजा रही है.

अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भक्ति भाव से सराबोर.’ इस वीडियो को अब तक 11500 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1300 से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट और कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. लोग इसपर खुलकर कमेंट भी कर रहे है.

Previous articleपूरग्रस्त पिपरी गावाची खासदार तुमाने यांनी केली पाहणी
Next articleवायरल : पहली बार ऑनस्क्रीन पति ‘तारक’ के साथ दिखीं ‘अंजली भाभी’
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).