Home हिंदी वायरल : पहली बार ऑनस्क्रीन पति ‘तारक’ के साथ दिखीं ‘अंजली भाभी’

वायरल : पहली बार ऑनस्क्रीन पति ‘तारक’ के साथ दिखीं ‘अंजली भाभी’

716

टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर इन दिनों जबरदस्त चर्चाएं हैं. शो के कुछ पुराने कलाकार अलविदा कह चुके हैं और इनकी जगह कई नए स्टार्स ने ले ली है. वहीं शो पर अंजली भाभी के किरदार में भी नेहा मेहता की जगह अब एक्ट्रेस सुनैना फौजदार नजर आ रही हैं. सुनैना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पहली बार ऑनस्क्रीन पति ‘तारक मेहता’ यानी शैलेश लोढ़ा के साथ खास तस्वीर शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/CEdnfAEAnEx/?utm_source=ig_web_copy_link

सुनैना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शैलेश लोढ़ा के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शैलेश नीले आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वहीं सुनैना पिंक सूट में दिखाई दे रही हैं. मालूम होता है कि ये तस्वीरें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट से ली गई हैं. दोनों तस्वीरों में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कास्ट को ज्वाइन करने की खुशी सुनैना के चेहरे पर साफ नजर आ रही है.

Previous articleबप्पा की आरती सुन बिल्ली बजाने लगी तालियां, आईएएस ने शेयर किया वीडियो
Next articleसोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा राहुल गाँधी का वीडियो
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).