Home Bollywood Bollywood News | ‘तारे जमीन पर’ की टिस्का चोपड़ा का इंस्टाग्राम हुआ...

Bollywood News | ‘तारे जमीन पर’ की टिस्का चोपड़ा का इंस्टाग्राम हुआ हैक, एक्ट्रेस ने अकाउंट प्राइवेट किया

799

आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है. इसकी जानकारी खुद टिस्का चोपड़ा ने रविवार को अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. टिस्का का कहना है कि उनके कई पोस्ट डिलीट हो गए हैं और साथ ही उन्होंने अपने फैंस को किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी है. फिलहाल, टिस्का ने इस मामले की शिकायत साइबर सेल में करा दी है.

47 वर्षीय अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने लिखा- हैलो सभी को, बस आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. यह केस अब साइबर सेल के पास है. कृपया करके मेरे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, ये कोई छल हो सकता है. आप सभी को प्यार… इस पोस्ट को शेयर करते हुए टिस्का ने हैकिंग की संक्षिप्त में जानकारी इसके कैप्शन में दी है.

टिस्का चोपड़ा ने शेयर किया दर्द

टिस्का लिखती हैं- आप लोगों को बता दूं कि मुझे यहां आप सभी के साथ बातचीत करना कितना अच्छा लगता है. मुझे अपना जीवन, काम और मजेदार कंटेंट आपके साथ साझा करना अच्छा लगता है. अफसोस की बात है कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया, बहुत सारे पोस्ट डिलीट कर दिए गए और मेरा अकाउंट खराब कर दिया गया. साइबर क्राइम सेल और इंस्टाग्राम यूजर्स मुझे विश्वास दिलाते हैं कि इससे बहुत तेजी से निपटा जाएगा और हैकर को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

टिस्का चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अपने इन फॉलोअर्स को टिस्का ने चेतावनी दी है कि वह उनके इंस्टाग्राम पर दिखने वाली किसी भी संदिग्ध पोस्ट पर क्लिक न करें, नहीं तो उनका भी अकाउंट हैक हो सकता है. उन्होंने कहा कि उनके पोस्ट पर कमेंट करना और उसे लाइक करना सुरक्षित है.

फिलहाल, टिस्का के अकाउंट से अब ये पोस्ट डिलीट हो गया है और साथ ही एक्ट्रेस का अकाउंट प्राइवेट भी हो गया है. हालांकि, अभी ये कहना मुश्किल होगा कि डिलीट पोस्ट और अकाउंट प्राइवेट टिस्का ने ही किया है या अभी भी हैकर्स उनके अकाउंट पर सेंध लगाकर बैठे हैं.

इन सितारों के इंस्टाग्राम भी हुए थे हैक

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब किस बॉलीवुड हस्ती का अकाउंट हैक हुआ है. इससे पहले ईशा देओल, अमीषा पटेल, विक्रांत मैसी, आशा भोसले जैसी कई नामी हस्तियों के अकाउंट हैक हुए हैं. हालांकि, कुछ समय बाद ही इनके अकाउंट्स को रीकवर कर लिया गया था.

Previous articleMann Ki Baat | पीएम मोदी बोले- ‘स्वच्छता आंदोलन हमारी आदतों को बदलने का अभियान बना’
Next articleNagpur News । हाय प्रोटीन रेसिपी स्पर्धेत अस्मिता हुमणे प्रथम, मोहसीन सिद्दिकी द्वितीय; नितीन नायगांवकर यांना इनोव्हेशन पुरस्कार
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).