Home हिंदी आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता

आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता

कोविड-19 की स्थिति का सामना आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना के साथ किया जा रहा है, मार्च 2020 से पहले देश में पीपीई का उत्पादन नगण्य था, लेकिन आज देश ने रोजाना 2 लाख पीपीई किट के उत्पादन की क्षमता हासिल कर ली है। इसके अतिरिक्त, भारत ने यह भी प्रदर्शित किया है कि वह किस तरह चुनौतियों का सामना चुनौतियों को अवसरों में बदल कर करता है, जो विभिन्न ऑटोमोबाइल सेक्टर के उद्योगों द्वारा जीवन रक्षक वेंटिलेटर बनाने में सहयोग की पहल से परिलक्षित होता है।

माननीय प्रधानमंत्री ने 12 मई 2020 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान आत्मनिर्भर भारत के संबंध में अपना दृष्टिकोण साझा किया था, जिसमें उन्होंने नागरिकों से इस मुश्किल वक्त में देश को आत्मनिर्भर बनाने का आग्रह किया। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान को सक्षम बनाने में काफी मदद मिली।

MyGov.in पर आत्मनिर्भर भारत लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता के माध्यम से भारत सरकार देश के लोगों से रचनात्मक और अभिनव इनपुट के आधार पर आत्मनिर्भर भारत के लिए Logo बनाने का आग्रह करती है, जो आत्मनिर्भर भारत अभियान की एक अलग पहचान बनेगी।


Next articleअब छोटे विक्रेताओं को सरकार देगी 10 हजार रुपए का लाभ
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).