Home हिंदी मलाइका और करीना ने की गर्ल गैंग से मुलाकात, वायरल हो रहा...

मलाइका और करीना ने की गर्ल गैंग से मुलाकात, वायरल हो रहा स्टाइलिश अंदाज

718

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी गर्ल गैंग से मुलाकात की, जिससे जुड़ी तस्वीरें मलाइका और करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा की हैं. फोटो में मलाइका, करीना, अमृता अरोड़ा और उनके बाकी दोस्त का स्टाइलिश अंदाज देखने लायक है. कोरोना के बीच एक साथ वापस आकर मलाइका और उनकी ये गैंग काफी एक्साइटेड भी नजर आ रही है.

https://www.instagram.com/p/CEWyPBzB12J/?utm_source=ig_web_copy_link

मलाइका अरोड़ा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में हर कोई अलग-अलग तरह से पोज देता दिखाई दे रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने लिखा, “अपने स्क्वैड के साथ थोड़ी सोशल डिस्टेंसिंग.” बता दें कि लॉकडाउन के बीच मलाइका अरोड़ा ने अपनी गर्ल गैंग को काफी याद किया था. वह अक्सर अपने स्क्वैड से जुड़ी तस्वीरें साझा कर उन्हें याद करती थीं.

https://www.instagram.com/p/CEWuNRCJ2OA/?utm_source=ig_web_copy_link

इस स्क्वैड की एक फोटो करीना ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है, जिसमें सभी का स्टाइल देखने लायक है.

Previous articleप्रतिदिवस 10 लाख लिटर दुधाची भुकटी बनविण्याच्या योजनेला मान्यता
Next article‘माझा बाप्पा, सर्वांचा बाप्पा’ : व्हिडिओ च्या माध्यमातून घरोघरी पोहोचले बप्पा
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).