Home Education Nagpur | विशाल खर्चवाल माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड...

Nagpur | विशाल खर्चवाल माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित

516
नागपुर ब्यूरो: शिवाजी साइंस काॅलेज के बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र विशाल खर्चवाल को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।    
यह पुरस्कार उन्हें माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा पूर्ण सम्मान द्वारा प्रदान किया गया है। विशाल को यह पुरस्कार उनकी विज्ञान के प्रति क्रियाशील विचारधारा तथा माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी जैसे विषयों में निरंतर उनके समर्पण के लिए दिया  गया है। आज़ादी के अमृत महोत्सव अर्थात 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशाल को यह पुरस्कार श्री शिवाजी साइंस कॉलेज में दिया गया। विशाल को यह पुरस्कार शिवाजी साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम. ढोरे के हाथों दिया गया।
Previous articleNagpur। शेवटच्या माणसापर्यंत योजना पोहोचत नाहीत, युवकांनी स्वयंरोजगाराकडे वळावे : देवेंद्र फडणवीस
Next articleIAF | अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के लिए ‘देवदूत’ बनी वायुसेना, 120 नागरिकों के साथ काबुल से भरी उड़ान
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).