Home हिंदी Nagpur | पब्लिक के दर्शन के लिए खुला संविधान चौक पर रखा...

Nagpur | पब्लिक के दर्शन के लिए खुला संविधान चौक पर रखा युद्ध टैंक ‘विजयंता’

976

नागपुर ब्यूरो: संविधान चौक पर लाकर रखा युद्ध टैंक पब्लिक के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। यह टैंक लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। टैंक देखने के लिए यहां नागरिक जुट रहे हैं। यहां से गुजरने वाले वाहन चालक भी टैंक को देखकर देखते ही रह रहे हैं।

सेना की पहल से सीताबर्डी किले के पास यह विजयंता टैंक जनता में देशभक्ति, गर्व और जागरूकता की भावना पैदा करने के उद्देश्य से रखा गया है। यह पहला स्वदेशी भारतीय टैंक है। यह अपनी 105 मिमी तोप की सटीकता और स्थिरता के लिए प्रसिद्ध है। वर्ष 1971 के युद्ध में इस टैंक का उपयोग किया गया था।

Previous articleNagpur | यूथ पर छाया स्वतंत्रता दिन का खुमार
Next articleNagpur। शेवटच्या माणसापर्यंत योजना पोहोचत नाहीत, युवकांनी स्वयंरोजगाराकडे वळावे : देवेंद्र फडणवीस
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).