Home Police Nagpur | एसीपी मालवीय ने पेश की मानवता की मिसाल, आंखों से...

Nagpur | एसीपी मालवीय ने पेश की मानवता की मिसाल, आंखों से निकल पड़े आंसू

657

नागपुर ब्यूरो: ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर और प्रभारी एसीपी अजयकुमार मालवीय ने गुरुवार को एक मानवता की मिसाल पेश की. चालान की रकम भरने बेटे द्वारा गुल्लक में जमा किए गए पैसे लेकर पहुंचे ऑटोरिक्शा चालक का चालान खुद भरकर उन्होंने बच्चे को सारे सिक्के लौटा दिए. इससे ऑटोरिक्शा चालक सहित उसके परिजन की आंखों से आंसू निकल पड़े. मालवीय की इस मिसाल ने पुलिस महकमे के इंसानियत वाले चेहरे के दर्शन कराए हैं. शहर में गुरुवार को यह वाकया लोगों की सराहना बंटोरता रहा.

Previous articleNagpur | वंदे मातरम् रक्तदान महायज्ञ : एक लाख लोगों के रक्तदान का लक्ष्य
Next articleNagpanchami 2021 | नागपंचमी आज, इन संदेशों के माध्यम से अपने मित्रों को दें शुभकामनाएं
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).