Home Education CBSE 10th Result | आज जारी होगा सीबीएसई का 10वीं का रिजल्ट,...

CBSE 10th Result | आज जारी होगा सीबीएसई का 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज यानी कि मंगलवार को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड दोपहर 12 बजे दसवीं का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर दसवीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

इस साल बोर्ड दसवीं कक्षा के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बोर्ड ने इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के जरिए तैयार किया है। जो विद्यार्थी बोर्ड के दसवीं कक्षा के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे फिर से परीक्षा दे सकेंगे।

विद्यार्थी उमंग एप और एसएमएस के जरिए भी अपना दसवीं कक्षा का रिजल्ट देख सकेंगे। विद्यार्थियों को सबसे पहले अपना उमंग एप डाउनलोड करना होगा। छात्र गूगल प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करें। इसके बाद वहां उपलब्ध ऑप्शन में सीबीएसई सिलेक्ट करें और उसके बाद अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें। जैसे ही आप अपनी डिटेल डालेंगे आपका दसवीं का रिजल्ट खुल जाएगा। विद्यार्थी एसएमएस के जरिए भी अपना दसवीं का रिजल्ट मंगा सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को CBSE10 < ROLLNUMBER > < ADMITCARDID > दर्ज करके 7738299899 नंबर पर सेंड करना होगा। इस तरह उनको अपना रिजल्ट पता चल जाएगा।

Previous articleBreak The Chain । नागपुरात निर्बंध शिथील, पण हॉटेल 4 वाजेपर्यंतच सुरु राहणार, व्यावसायिक म्हणतात, आम्ही रात्रीपर्यंत सुरु ठेवणार!
Next articleMaharashtra। ओबीसी आरक्षणाच्या मुद्द्यावर काँग्रेसने सत्तेतून बाहेर पडावं- चंद्रशेखर बावनकुळे
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).