Home हिंदी लीज की जमीन पर खेती कर युवाओ ने पकड़ी आत्मनिर्भरता की राह

लीज की जमीन पर खेती कर युवाओ ने पकड़ी आत्मनिर्भरता की राह

हजारीबाग : यदि मन में चाह हो तो कहते है कि राह भी अपने आप मिल ही जाती है | हजारीबाग जिले के देवा महतो और अनिल कुमार नमक युवा किसान इस समय सभी के लिए आदर्श बन गये है| लीज पर खेती लेकर इन युवाओ ने न सिर्फ खुद का विकास किया है बल्कि गांव के दर्जन भर लोगो को उन्होंने रोजगार भी दिया है | देवा पहले चालक की नौकरी किया करते थे | लेकिन अब उन्होंने आत्मनिर्भर होने की ठानी और अपने अन्य साथी अनिल कुमार के साथ लीज पर खेती आरम्भ कर दी | इसके लिए दोनों ने अभी 12 एकड़ जमीन ली है | गांव की खुदेजा खातून और सीतादेवी को भी इन युवाओ की वजह से आज अच्छी आमदनी होने लगी है |