Home हिंदी Nagpur | लावा में ओपन स्पेस सुरक्षा दीवार निर्माण का भूमिपूजन

Nagpur | लावा में ओपन स्पेस सुरक्षा दीवार निर्माण का भूमिपूजन

विधायक समीर मेघे के हाथों किया गया पूजन

डीपीडीसी के तहत खर्च होगी 16.34 लाख की निधि

नागपुर ब्यूरो : लावा गांव के अंतर्गत ओम साई सृष्टी अपार्टमेंट परिसर में खुले मैदान की सुरक्षा दीवार के निर्माणकार्य का शनिवार (19 जून) को हिंगणा क्षेत्र के विधायक समीर मेघे के हाथों भूमिपूजन किया गया. उल्लेखनीय है कि यह निर्माणकार्य डीपीडीसी निधि के तहत किया जा रहा है. बता दे कि इस निर्माणकार्य पर जिला नियोजन विकास समिति की ओर से 16 लाख 34 हजार रुपए की निधि खर्च की जाने वाली है.


इस कार्यक्रम दौरान लावा की सरपंच ज्योत्सना नितनवरे, पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति सुजित नितनवरे, देवराव कडू, प्रकाश डवरे, युवराज घोडे, सार्वजनिक निर्माण विभाग क्रमांक 2 नागपुर के सहायक अभियंता अभिजीत कुचेवार, गोखले, लावा ग्रामपंचायत के ग्रामसेवक विकास लाडे आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम की प्रस्तावना युवराज घोडे ने रखी. संचालन हितेष गोमासे ने किया और आभार प्रदर्शन खान ने किया. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जयदेव श्योरान, विलास काटोले, नरेश झारिया, दिलीप शेंडे, सौ. सविता घोडे, संगीता झारिया, शैलेष उके, राजू अखंड, पृथ्वीराज गौरखेडे ने प्रयास किए.

किया गया वृक्षारोपण

इसी कार्यक्रम के दौरान ओम साई सृष्टि अपार्टमेंट के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया. इस कार्यक्रम में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अनुसंधान प्रशिक्षण संस्था पुणे, बार्टी समतादूत प्रकल्प के प्रकल्प अधिकारी हृदय गोडबोले, दिप्ती मानकर, अमोल खवसे, शिवाजी पसीने आदि उपस्थित थे.

Previous articleAdmission | इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
Next articleNagpur Metro | 22 जून से मेट्रो यात्री सेवा हर 15 मिनट में
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).