Home कोरोना Information | वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में गलत छप गया नाम और उम्र, यहां...

Information | वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में गलत छप गया नाम और उम्र, यहां जानें कैसे होगा करेक्शन

नई दिल्ली ब्यूरो : देश में कोरोना रोधी टीकाकररण के लिए बनाई गई वेबसाइट कोविन (Website Cowin) पर अब लाभार्थी अपना नाम और अन्य जानकारियों को ए़डिट कर सकते हैं. अगर किसी के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में कोई गलती हो गई है तो उसे कोविन पोर्टल (Cowin Portal) पर ही ठीक किया जा सकेगा. इस नई सुविधा के जरिए नाम, जन्मतिथि और लिंग संबंधी गलतियों को ठीक किया जा सकेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने बुधवार को बताया कि उपयोगकर्ता कोविन वेबसाइट के जरिए यह सुधार कर सकते हैं.

आरोग्य सेतु ऐप के आधिकारिक हैंडल पर एक ट्वीट किया गया, ‘अगर कोविन टीकाकरण प्रमाण-पत्रों में अनजाने में आपके नाम में, जन्मतिथि में और लिंग में कोई त्रुटि हुई है तो आप उन्हें ठीक कर सकते हैं. कोविन की वेबसाइटट पर जाएं और इस संबंध में अपनी समस्या बताएं.’ कोविड टीकाकरण प्रमाण-पत्र यात्रा के वक्त और कई अन्य परिसरों तक जाने-आने में मदद करते हैं.

आइए हम आपको बताते हैं कि अगर कोई गलती हो जाए तो उसे कोविन पोर्टल पर कैसे सुधारा जा सकता है-

  1. https://cowin.gov.in/ पर जाएं.
  2. वैक्सीनेशन के लिए जिस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया था उसी से लॉग इन करें.
  3. फिर रेज एन इश्यू Raise An Issue पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद नाम, जन्म तिथित और लिंग बदलने का ऑप्शन मिलेगा. संबंधित ऑप्शन में से किसी पर टिक कर के करेक्शन किया जा सकेगा.
  5. इससे पहले, सरकार ने टीका लगवा चुके लोगों को स्व-मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से आरोग्य सेतु ऐप पर अपनी स्थिति स्वेच्छा से अपडेट करने की भी अनुमति दी थी. जिन लोगों को टीके की एक खुराक लगी है उन्हें अपने होम स्क्रीन पर टीकाकरण स्थिति के समक्ष नीले रंग का एक टिक दिखाई देगा और दोनों खुराकें ले चुके लोगों को ऐप पर 14 दिन बाद नीले रंग के दो टिक दिखाई देंगे. यह दोनों टिक कोविन पोर्टल से टीकाकरण की स्थिति के सत्यापन के बाद नजर आएंगे.

 

Previous articleBank Holiday । पुढच्या 7 पैकी 3 दिवसात बँका राहणार बंद
Next articleअमेरिकी कोविड एक्सपर्ट एंथनी फौची की चेतावनी- गैप बढ़ाने से संक्रमण का खतरा ज्यादा
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).