Home हिंदी गणेश चतुर्थी : जानें कैसे करें गणपति की स्थापना

गणेश चतुर्थी : जानें कैसे करें गणपति की स्थापना

749

नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. लोग एक या दो सप्ताह पहले से ही गणपति को घर लाने की तैयारी शुरु कर देते हैं. हर कोई अपनी पसंद और आकार के गणपति को अपने घर लाते हैं और उनकी स्थापना करते हैं. बता दें, इसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. यह त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है. इन 10 दिनों तक लोग भगवान गणेश की पूजा करते हैं और फिर उनको धूमधाम से विसर्जित कर दिया जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 22 अगस्त यानी शनिवार को मनाया जा रहा है.

गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी शनिवार, अगस्त 22, 2020 को है.

पूजा का समय- मध्य रात्रि 11 बजकर 06 मिनट से लेकर दोपहर को 01 बजकर 42 मिनट तक
गणेश विसर्जन, मंगलवार 1 सितंबर 2020 को
चतुर्थी तिथि प्रारंभ- अगस्त 21 2020 को रात 11 बजकर 2 मिनट से
चतुर्थी तिथि समाप्त- अगस्त 22, 2020 को शाम 07 बजकर 57 मिनट पर

कैसे करें भगवान गणेश की स्थापना?
भगवान गणेश की स्थापना गणेश चतुर्थी के दिन मध्याह्न में की जाती है. माना जाता है कि गणपति बप्पा का जन्म मध्याह्न काल में हुआ था. हालांकि, इस दिन चंद्रमा देखना भी वर्जित है.

  • – आप चाहें तो बाजार से लाकर या फिर अपने हाथों से बनाई हुई गणपति बप्पा की मूर्ती स्थापित कर सकते हैं.
  • – गणेश जी की स्थापना करने से पहले स्नान कर लें और साफ धुले हुए वस्त्र धारण कर लें.
  • – इसके बाद अपने माथे पर तिलक लगाएं और पूर्व दिशा की ओर मुंह कर आसन पर बैठ जाएं.
  • – ध्यान रहे कि आसन कटा-फटा न हो. साथ ही पत्थर के आसन का प्रयोग न करें.
  • – इसके बाद भगवान गणपति की प्रतिमा को कसी लकड़ी के पटरे या गेहूं, मूंग, ज्वार के ऊपर लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित करें.
  • – गणपति जी की प्रतिमा के दाएं और बाएं रिद्धि-सिद्धि के प्रतीक स्वरूप एक-एक सुपारी रखें.
Previous articleअबब….महात्मा गांधीच्या चष्म्याची बोली अडीच कोटी, इंग्लंडमध्ये लिलाव
Next articleगणेश चतुर्थी : एक्टर अजय देवगन ने शेयर किया वीडियो, भक्ति में नजर आ रहे हैं लीन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).