नई दिल्ली ब्यूरो : दिल्ली पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक नई पहल की है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक दिल्ली पुलिस में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या करीब 11000 है. इसमें महिला अधिकारी व अलग-अलग विभाग में तैनात महिला पुलिसकर्मी हैं. इस महिला दिवस पर यह सभी महिला पुलिसकर्मी आपको नजर आएंगी. थानों का काम, ट्रैफिक का काम और पीसीआर की कमान महिला पुलिस कर्मियों के हाथ में होंगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिसकर्मियों को सम्मान देने के लिए दिल्ली पुलिस ने यह पहल की है.
सहयोग के लिए पुरुष पुलिसकर्मी होंगे तैनात
दिल्ली पुलिस की इस पहल में दिल्ली के अधिकतर स्थानों में ड्यूटी ऑफिसर महिला पुलिसकर्मी को बनाया जाएगा और सहायता के लिए पुरुष पुलिसकर्मी को रखा जाएगा. मेजर ट्रैफिक ड्यूटी के लिए भी महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी वहीं पुरुष पुलिसकर्मी सिर्फ असिस्ट करने के लिए होंगे. इस दौरान महिला पुलिस कॉलेज और स्कूल की छात्राओं से भी संपर्क करेंगी.
फ्रंटलाइन पुलिसिंग में महिला कर्मचारी रहेंगी आगे
दिल्ली पुलिस ने इस बार इंटरनेशनल वुमेंस डे के मौके पर कमान महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में सौंपने का फैसला किया है जिसके तहत आज पेट्रोलिंग से लेकर फ्रंटलाइन पुलिसिंग में दिल्ली पुलिस की महिला कर्मचारी ही आगे रहेंगी. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न थाने के महिला अफसरों के साथ ड्यूटी अफसर चलेगा और फील्ड में तैनाती तक महिला पुलिसकर्मियों को ही फ्रंटलाइन पर तैनात किया जाएगा.
आत्म-बल ही सर्वोत्तम बल है। इसी आत्म-बल को जगाने के लिए #दिल्लीपुलिस सदैब आपके साथ है।#अंतर्राष्ट्रीयमहिलादिवस पर जुड़िये हमारी #सशक्ति मुहिम से ।
जय हिंद ।।@HMOIndia @LtGovDelhi @CPDelhi pic.twitter.com/lTA1Gb4BEP
— #DilKiPolice Delhi Police (@DelhiPolice) March 7, 2021
ट्वीट के माध्यम से कई मामलों पर किया जागरुक
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से कई मामलों पर दिल्लीवासियों को आश्वस्त करने और महिलाओं के प्रति सम्मानजनक भावना रखने की अपील की है और अपनी अलग-अलग मुहिम के बारे में जानकारी भी है. इस तरह के कई ट्वीट दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल से किए गए हैं.