Home बॉलिवूड Bollywood | प्रियंका चोपड़ा के पुराने घर शिफ्ट हुई जैकलीन फर्नांडीज

Bollywood | प्रियंका चोपड़ा के पुराने घर शिफ्ट हुई जैकलीन फर्नांडीज

918

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने प्रियंका चोपड़ा के पुराने घर को अपना नया आशियाना बनाया है. दरअसल बता दें कि जैकलीन हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के पुराने घर शिफ्ट हुई हैं. यह घर मुंबई के जुहू इलाके में हैं और इस घर की कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गौरतलब है कि जैकलीन पिछले कई सालों से मुंबई के बांद्रा इलाके में किराए के घर में रह रही थीं और अब उन्होंने अपना घर बदल दिया है.


इसी घर में प्रियंका शादी के बंधन में बंधी थीं

जैकलीन जिस घर में शिफ्ट हुई हैं वह कर्मयोग नाम की बिल्डिंग में है और यहां प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में निक जोनास के साथ शादी की थी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन के नए घर में बड़ा सा लिविंग एरिया और आउटडोर बालकनी है. बता दें कि इस घर को छोड़कर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ यारी रोड वाले अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं. इसलिए ही ये घर जैकलीन को मिल गया. वहीं प्रियंका ने जैकलीन के उनके पुराने घर में शिफ्ट होने पर कहा कि अब यह घर पीसी का नहीं रहा. उन्होंने ये घर बेच दिया था जिसे अब जैकलीन ने किराए पर लिया है.

इन प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं जैकलीन

वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने सैफ अली खान के साथ भूत पुलिस की शूटिंग पूरी की है. फिलहाल वे रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस की शूटिंग भी शुरू करने वाली हैं. बता दें कि लास्ट टाइम जैकलीन मिस सीरियल किलर फिल्म में नजर आई थीं. यह फिल्म शिरीष कुंदर के निर्देशन में बनी और इसे ओटोटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था.

Previous articleCRPF to send over 560 women for anti-Naxal operations for the first time
Next articleShweta Tiwari | 40 की उम्र में दिखाया बोल्ड अवतार, फैन बोले – ‘आग हैं आप आग…’
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).