Home मेट्रो Nagpur | अब मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट तक भी बस से करें...

Nagpur | अब मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट तक भी बस से करें सफर

1307
एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से विमानतल तक शटल बस सेवा होगी उपलब्ध
                      **************************************
सीताबर्डी से एयरपोर्ट तक सामान सहित सिर्फ 20 रु. मे कर सकेंगे यात्रा

नागपुर ब्यूरो : नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के ऑरेंज और ऍक्वा लाईन पर हर 15 मिनिट मे यात्री सेवा शुरु है और अब एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट तक जाणे के लिए शीघ्र ही शटल बस की सुविधा महा मेट्रो, नागपुर महानगरपालिका व मिहान इंडिया लिमिटेड के संयुक्त विद्यमान से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से डॉ. बाबासाहब आंतराराष्ट्रीय विमानतल व डॉ. बाबासाहब आंतराराष्ट्रीय विमानतल से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक उपलब्ध कराइ जाने वाली है.

शटल सर्विस सुविधा इलेक्ट्रिक बस के माध्यम से उपयोग मे लाई जायेगी और इसमे सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराई गई है, जिससे नागरिक सामान सहित आसानी से विमानतल तक पहूंच सकेंगे. सीताबर्डी इंटरचेंज से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो का तिकट दर 10 रु. है, एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से विमानतल तक इलेक्ट्रिक बस का तिकट दर 10 रु. रहेगा. सिर्फ 20 रु. मे सीताबर्डी से विमानतल तक पहूंच सकते है. यह बस सेवा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक नागरिको के लिए उपलब्ध रहेंगी. स्वच्छ, सुरक्षित,वातानुकूलित,आरामदेय व पर्यावरणपूरक मेट्रो व फिडर सर्विस का उपयोग कर प्रदूषण कम करने मे निश्चित ही मदत होगी.

इसके अलावा महा मेट्रो और नागपुर महानगर पालिका कि ओर से शहर के अन्य परिसर से मेट्रो स्टेशन तक पहूंचने के लिए और मेट्रो स्टेशन से घर तक पहूंचने के लिए निचे दर्शाए नुसार फिडर बस की व्यवस्था की गई है.
• खापरी मेट्रो स्टेशन से बुटीबोरी (एम.आय.डी.सी.गेट)
• खापरी मेट्रो स्टेशन से एम्स अस्पताल
• लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन से हिंगना शासकीय अस्पताल
• जय प्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन से जयताला
• जय प्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन से म्हालगी नगर
• एयरपोर्ट साऊथ मेट्रो स्टेशन से बेलतरोडी
• जय प्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन से बेलतरोडी

साथ ही शहर के अन्य परिसर को सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन से फिडर बस सर्विस के माध्यम से जोडा गया है.

नॉन मेट्रो परिसर मे भी मेट्रो की कनेक्टिविटी

महा मेट्रोने नॉन मेट्रो परिसर में भी मेट्रो की कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा मे कदम लिए है. ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को मेट्रो से जोडने का उद्देश्य है. जिनमे शहर के अन्य परिसर को मेट्रो स्टेशन से फिडर सर्विस के माध्यम से जोडा गया है. अब रूट क्र 4 व 7 सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन से पिपला फाटा, हुडकेश्वर नाका परिसर, राजापेठ, म्हालगी नगर, न्यू सुभेदार नगर, अयोध्या नगर, रघुजी नगर, हनुमान नगर, मेडिकल चौक, बस स्टेशन, कॉटन मार्केट, धरमपेठ, शंकर नगर, रामनगर, रविनगर, डब्ल्यूसीएल कॉलोनी, सेमिनरी हिल, हजारी पहाड इस सभी मार्गो पर यात्रियों के लिए सुविधा उपलब्ध रहेगी. तथा रूट क्र 19 सिताबर्डी मेट्रो स्टेशन से न्यू नरसाला तक भी यह फिडर सेवा उपल्बध कराई गयी है. जिनमे न्यू नरसाला, भारत माता नगर, महालक्ष्मी नगर, बिडीपेठ, रघुजी नगर बस स्टॉप का समावेश किया गया है. उपलब्ध फिडर सेवा से ज्यादा से ज्यादा नागरिको ने मेट्रो और फिडर सर्विस का उपयोग कर यात्रा करने का आवाहन महा मेट्रो द्वारा नागरिको को किया जा रहा है.

Previous articleMaharashtra | रामाच्या नावाने चंदा हाच भाजपाचा धंदा : सचिन सावंत
Next articleMaharashtra | राज्यात 539 केंद्रांच्या माध्यमातून 74 टक्के कोरोना लसीकरण
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).