
अमरावती ब्यूरो : अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से आरती सिंह को “कोविड वुमेन वॉरियर्स द रियल हीरो” का पुरस्कार दिया जाएगा.
कोरोना महामारी में नाशिक जिले की तत्कालीन ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. आरती सिंह ने लॉकडाउन के दौरान मालेगाव में निडर होकर कार्य करते हुए स्थिति पर नियंत्रण रखा था. उनके इसी कार्य को देखते हुए उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है.
आगामी 31 जनवरी को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों उन्हें सम्मान पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि डॉ. आरती सिंह गढ़चिरोली जिले के भामरागढ़ जैसी सुदूर तहसील के एसडीपीओ पद को संभाल चुकी है. वह नागपुर की जिला पुलिस अधीक्षक का पद भी संभाल चुकी है.