Home हिंदी जश्ने आजादी : नागपुर के संदीप एज्युकेशन सोसायटी में ध्वजारोहण

जश्ने आजादी : नागपुर के संदीप एज्युकेशन सोसायटी में ध्वजारोहण

662

नागपुरः संदिप एज्युकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी झंडा फहराया गया। संस्था अध्यक्ष हाजी मोहम्मदअलीम धरती ने ध्वज फहराया। इस समय संस्थापक सचिव अब्दुल अमानी कुरैशी ने समयोचित विचार व्यक्त किये। राष्टगान ओर मिठाई वितरण के साथ काय॔क्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम में संस्था के अमजद खान,मेहबौब भारती, सैय्यद शहेनाज अली, शेख अलीम, समीर अली, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद फहीम, मो, इब्राहीम , काजल जोशी, यास्मीन कुरैशी आदी उपस्थित थे।

कोरोना योध्दाओ को किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसी समय कोरोना योद्धाओ का गुणगान कर उन्हे सम्मानित किया गया। संस्था प्रमुख हाजी मोहम्मद अलीम धरती की अध्यक्षता मे हुए इस सम्मान समारोह मे कोरोना वाॅरीयस॔, सुखजिन्दर सिहं बिन्द्रा(रिंपी), डाॅ, अविनाश भुते, तजिंदरसिग॔, प्रदीप सिंग ननारे, सैय्यद समीर अली, मेहबुबभारती, सैय्यद शहेनाज अली का प्रमाणपत्र व ट्राफी देकर सम्मान किया गया।
संस्था के संस्थापक सचिव अब्दुल अमानी कुरैशी ने प्रस्ताविक परिचय दिया। संचालन व आभार मोहम्मद कलीम ने किया।