Home हिंदी Nagpur | अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, श्री अग्रसैन जी का दरबार लगाया

Nagpur | अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, श्री अग्रसैन जी का दरबार लगाया

1276

नागपुर ब्यूरो : महालक्ष्मी वरदान दिवस के अवसर पर अग्रवाल परिवार के हेलिवाल परिवार में श्री अग्रसेन जी व माता महालक्ष्मी जी ने दरबार सजाया. भजन प्रवाहक उज्जवल खकोलिया ने अपनी मधुर वाणी से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।उपस्थित सभी अगरवंशियो ने बहुत ही उत्साह पूर्वक श्री अग्रसेन जी व माता महालक्ष्मी जी को रिझाया.

कार्यक्रम में श्री अग्रसेन मंडल के कोषाध्यक्ष हज़ारी लाल जी, प्रहलाद जी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल संचालक अग्रवाल मैरिज ब्यूरो. दुर्गा प्रसाद जी अग्रवाल. अखिल भारतीय महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के विशेष कार्यकारिणी सदस्य,  आशीष तायल जी,गुड्डू लीलाड़िया एवं गोपाल पचेरिवाला अपने इष्ट मित्रो के साथ उपस्थित थे.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleNagpur Metro | मेट्रो स्टेशनचे कार्य गुणवत्तापूर्ण व गतीने पूर्ण करा
Next articleFarmer Protest | शेतकरी संघटना आणि सरकारमध्ये आज सातव्यांदा चर्चा
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).