नागपुर ब्यूरो : महालक्ष्मी वरदान दिवस के अवसर पर अग्रवाल परिवार के हेलिवाल परिवार में श्री अग्रसेन जी व माता महालक्ष्मी जी ने दरबार सजाया. भजन प्रवाहक उज्जवल खकोलिया ने अपनी मधुर वाणी से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।उपस्थित सभी अगरवंशियो ने बहुत ही उत्साह पूर्वक श्री अग्रसेन जी व माता महालक्ष्मी जी को रिझाया.
कार्यक्रम में श्री अग्रसेन मंडल के कोषाध्यक्ष हज़ारी लाल जी, प्रहलाद जी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल संचालक अग्रवाल मैरिज ब्यूरो. दुर्गा प्रसाद जी अग्रवाल. अखिल भारतीय महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के विशेष कार्यकारिणी सदस्य, आशीष तायल जी,गुड्डू लीलाड़िया एवं गोपाल पचेरिवाला अपने इष्ट मित्रो के साथ उपस्थित थे.