स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जीत पर अभिजीत वंजारी का किया सत्कार
नागपुर ब्यूरो : स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में महा विकास आघाड़ी के अधि. अभिजीत वंजारी की ऐतिहासिक जीत का कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जोरदार जश्न मनाया गया. इस अवसर पर विभागीय अध्यक्ष ओवेस कादरी, शहर अध्यक्ष इरशाद अली और जॉन थॉमस के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस मौके पर अधि. अभिजीत वंजारी का फूलों का हाल व गुलदस्ते देकर सत्कार किया गया. इस दौरान अहमद खान, हाजी शहबाज, मोहम्मद समीर, मोहित वासवानी, जुनैद अहमद, इमरान पठान, सुरेंद्र मेश्राम, मोहम्मद हाशिम, नफीसा अहमद, हफीज खान पठान, शायदा बेगम, बशीर शेख, रियाज खान, हर्षभाऊ शिव, समीर खान, अतिकुर्रहमान, एजाज अली, अमन खान, एजाज अहमद, शादाब अली, मंगेश सावरकर, आकिब सिद्दीकी, साहिल मडावी, विश्वजीत बरपात्रे, महेश पवार समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
