Home हिंदी ट्रेंड : ट्विटर पर लोग डाल रहे हैं अपनी आधी तस्वीर

ट्रेंड : ट्विटर पर लोग डाल रहे हैं अपनी आधी तस्वीर

650

ट्विटर पर बिनोद (BINOD) के बाद अब अजीबोगरीब ट्रेंड चल रहा है. बिनोद के बाद अब ‘हाफ-फेस ट्विटर’ (Half Face Twitter) वायरल ट्रेंड है. इस हैशटैग के साथ लोग अपनी आधी तस्वीर शेयर कर रहे हैं. यह ट्रेंड बिल्कुल साड़ी ट्विटर और कुर्ता ट्विटर जैसा है. जहां महिलाओं ने #SareeTwitter हैशटैग के साथ साड़ी पहनी हुई तस्वीर पोस्ट की थी. अब इस हैशटैग के साथ लोग आधी तस्वीर शेयर कर रहे हैं.

जबकि कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने अपने चेहरे के आधे हिस्से के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं, दूसरों ने अपने चेहरे को विभिन्न वस्तुओं के साथ कवर किया है – जिसमें किताबें, पत्ते और बहुत कुछ शामिल हैं. कोरोनोवायरस महामारी के बीच, अब आवश्यक चेहरे के मुखौटे भी इस ट्विटर प्रवृत्ति के लिए काम में आए हैं. कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अपने आधे चेहरे के चित्रों को कला का काम बनाने के लिए कुछ रचनात्मक फ़ोटोशॉप कार्यों का भी सहारा लिया है.

Previous articleकर सुधार को लेकर पीएम का बड़ा कदम, ‘पारदर्शी कराधान – ईमानदार का सम्मान’ मंच लॉन्च
Next articleवायरल : राहत इंदौरी के गीतों के साथ कटा सफर, फोटो की शेयर
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).