Home हिंदी Covid- 19 | बिना निगेटिव रिपोर्ट के महाराष्ट्र में अब ‘नो एंट्री’

Covid- 19 | बिना निगेटिव रिपोर्ट के महाराष्ट्र में अब ‘नो एंट्री’

780

मुम्बई ब्यूरो : कोविड के संक्रमण की दूसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इससे ज्यादा प्रभावित राज्यों से आने वाले राज्यों के यात्रियों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली और उससे सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के साथ राजस्थान, गुजरात और गोवा से राज्य में आने वाले लोगों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। हवाई जहाज, रेलवे और सड़क मार्ग से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक राज्य में उन्हीं लोगों को आने की इजाजत दी जाएगी जिन्होंने आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आईं है।

जिन लोगों के पास जांच रिपोर्ट नहीं होगी, उनकी यहां पहुंचने के बाद जांच कराई जाएगी उसका खर्च उन्हीं से वसूला जाएगा। राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक हवाई यात्रियों को 72 घंटे पहले जबकि रेल यात्रियों को 96 घंटे पहले तक टेस्ट कराने की छूट होगी।

हवाई यात्रियों के लिए दिशानिर्देश

• दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वाले यात्रियों को फ्लाइट में सवार होने से पहले आरटी पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया रिपोर्ट की जांच करेगी।

• आरटी-पीसीआर का नमूना राज्य में लैंडिंग के 72 घंटे से ज्यादा पहले का नहीं होना चाहिए।

• जिन यात्रियों ने आरटी पीसीआर टेस्ट नहीं कराया है उनकी राज्य के हवाई अड्डे पर ही जांच होगी। इसका इंतजाम एयरपोर्ट को करना होगा और खर्च यात्रियों को देना होगा।

• एयरपोर्ट ऑपरेटर यात्रियों की जांच के बाद उनका नंबर और पता लेकर उन्हें घर जाने की इजाजत देगा और नमूना पॉजिटिव आने पर फिर उनसे संपर्क किया जाएगा।

• रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मौजूदा नियमों के तहत इलाज कराया जाएगा।

• इन आदेशों का पालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित मनपा आयुक्त की होगी।

रेल यात्रियों के लिए दिशा निर्देश

• जो यात्री दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, गुजरात या गोवा से आने वाली ट्रेनों या वहां के स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनों से आ रहे हैं उन्हें आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

• इसके लिए राज्य में पहुंचने से 96 घंटे से ज्यादा पहले सैंपल नहीं दिया गया होना चाहिए।

• जिन यात्रियों के पास टेस्ट रिपोर्ट नहीं होगी, उनके स्टेशन पर उतरने के बाद तापमान और दूसरे लक्षणों की जांच की जाएगी।

• जिन यात्रियों में लक्षण नहीं है उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी जाएगी।

• जिन यात्रियों में लक्षण दिखेंगे उनका एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर यात्री को घर जाने की इजाजत दी जाएगी।

• जो यात्री टेस्ट नहीं कराएंगे या पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें कोविड केयर सेंटर में भेजा जाएगा और इसका खर्च यात्री से वसूला जाएगा।

• स्थानीय मनपा आयुक्त या जिलाधिकारी पर दिशानिर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी होगी।

सड़क मार्ग से आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश

• सीमाई जिलों के जिलाधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वे सड़क मार्ग से दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वाले यात्रियों के तापमान और दूसरे लक्षणों की जांच की व्यवस्था कराएं।

• जिन यात्रियों में कोई लक्षण नहीं दिख रहे उन्हें राज्य में दाखिल होने की इजाजत दी जाएगी, जबकि लक्षण वाले यात्रियों को वापस लौटने का विकल्प दिया जाएगा।

• लक्षण वाले यात्रियों का एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा और रिपोर्ट निगेटिव आने पर राज्य में यात्रा की इजाजत दी जाएगी।

• जांच न कराने वाले और पॉजिटिव पाए गए यात्रियों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा और उन्हें ही इसका खर्च उठाना पड़ेगा

रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleGood News। आता आपला वाढ दिवस साजरा करा धावत्या मेट्रोत
Next articleHingna । अनसूया माता मंदिर का प्रसाद – प्रवेश कार्यक्रम संपन्न
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).