Home Education सेंट बी. टी. कॉन्वेंट में शिक्षक दिवस मनाया गया

सेंट बी. टी. कॉन्वेंट में शिक्षक दिवस मनाया गया

43

शिक्षक बन विद्यार्थियों ने संभाला स्कूल प्रबंधन, कार्यक्रम का संचालन भी किया

नागपुर ब्यूरो : भानखेड़ा मोमिनपुरा स्थित सेंट बी. टी. कॉन्वेंट में शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह का आकर्षण यह था कि संपूर्ण कार्यक्रम का प्रबंधन विद्यार्थियों ने खुद किया. कक्षा पहली एवं दूसरी के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के मंच संचालन से लेकर आभार प्रदर्शन तक की जिम्मेदारी खुद निभाई. देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम आरंभ हुआ. पहली एवं दूसरी कक्षा के कक्षा प्रमुखों ने अतिथियों का स्वागत किया. शिक्षकों के सम्मान में विद्यार्थियों ने समुह गीत प्रस्तुत किया.

इस के पश्चात विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनी ग्रेटिंग कार्ड एवं फुल देकर शिक्षकों के प्रति अपने सम्मान का इजहार किया. वहीं प्री-प्रायमरी के विद्यार्थियों के लिए ‘सेल्फ गवर्नमेंट’ प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थियों ने अपने टिचर्स की तरह वेषभूषा पहन विभिन्न विषयों की क्लास ली. प्रिंसिपल ऑफिस का प्रबंधन भी संभाला. प्रबंधन में भाग लेने वाले सभी वियार्थियों को प्रमाणपत्र वितरीत कि गए. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्याध्यापिका मोनिका फ्रांसिस सर्व शिक्षक फातिमा फिदवी, तस्नीम शाकीर, फातिमा रायपुरवाला, अरवा किरानावाला, फातेमा जमालीवाला, सकीना तंरकवाला, अमरीन फिरदौस, नुसरत शिरीन, गुलशन बानो, लता कुहीकर सना शेख, शनीम शेख, शबीना सैय्यद, निगार अंजुम, जुनैद खान, ज़ैद खान एवं मो. अफजल आदि ने प्रयास किए. राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Previous articleझपकी लेना समृद्धि महामार्ग पर हादसों का मुख्य कारण
Next articleनागपुर में जीत का जश्न
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).