Home Woman Happy Mother’s Day 2023 : इन खास संदेशों के जरिए मदर्स डे...

Happy Mother’s Day 2023 : इन खास संदेशों के जरिए मदर्स डे को बनाएं यादगार

Photo: Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur

दुनियाभर के तमाम देशों में आज मदर्स डे मनाया जा रहा है। यह दिन हर मां को समर्पित है । हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाते हैं । इस दिन बच्चे अपनी मां को तोहफे देकर, उनसे प्यार भरी बातें करके ये महसूस कराने की कोशिश करते हैं कि बच्चे के जीवन में मां का स्थान कितना ऊंचा है। रोजाना की जिंदगी में बच्चे मां को उनके प्यार, समर्पण और योगदान के लिए आभार नहीं दे पाते, इसलिए मातृत्व दिवस मौका है मां को नमन करने का और अपने दिल की बात मां को बताने का। इसलिए इस वर्ष के मदर्स डे को मां के लिए सबसे खास और यादगार बनाने के लिए उनसे अपने दिल की बात कुछ कविताय ढ़ंग से कहें।

चीनी से भी स्वीट है मेरी मां

फूलों से भी सुंदर है मेरी मां

दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां।

आई लव यू मां

Photo: Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur

उसके होंठो पर कभी बदुआ नहीं होती

बस एक मां जो कभी खफा नहीं होती।

हैप्पी मदर्स डे

 

रुके तो चांद जैसी, चले तो हवाओं जैसी

मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी।

माँ आप बेस्ट हो ।

 

मां तेरे ही आंचल में गुजरा बचपन

तुझसे ही तो जुड़ी हर खूबसूरत याद

तू ईश्वर का दिया अनमोल तोहफा

तू नहीं तो मैं हूं क्या।

हैप्पी मदर्स डे

Previous articleकायदा व सुव्यवस्था असणारे शहर म्हणून नागपूरची नवीन ओळख – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
Next article#Nagpur | IIM Nagpur signs MoU with Govt of Maha for CM’s Fellowship Program
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).