Home Exam मेडिकल एंट्रेंस आज : फुल शर्ट व जूते पहनकर अभ्यर्थी नहीं दे...

मेडिकल एंट्रेंस आज : फुल शर्ट व जूते पहनकर अभ्यर्थी नहीं दे सकेंगे नीट यूजी की परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का आयोजन रविवार को होगा। यह परीक्षा 497 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें 20 लाख 59 हजार परीक्षार्थी पेन पेपर मोड में परीक्षा देंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी। लेकिन परीक्षार्थियों को दोपहर 1.30 बजे तक सेंटर पहुंचना होगा।

इसके अलावा एनटीए ने परीक्षा देने आनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। इसके अनुसार लड़कों को हाफ शर्ट या टी-शर्ट, ट्राउजर और साधारण पैंट पहनकर जाना होगा। लड़कों को फुल शर्ट या टी-शर्ट, कुर्ता -पायजामा पहनने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही कढ़ाई वाले या मोटी जिप और बटन वाले भारी-भरकम कपड़े भी नहीं पहनना है। परीक्षा हॉल में लड़कों को जूते की जगह सैंडल या चप्पल पहन कर जाना होगा।

लड़कियों के लिए भी ड्रेस कोड जारी किया गया है। लड़कियों को भारी-भरकम कढ़ाई वाले कपड़ों को पहन कर जाने की अनुमति नहीं होगी। लड़कियां भी आधी बांह के कपड़े पहन सकती हैं। इसके साथ ही हाई हील्स वाले जूते-चप्पल पहन कर परीक्षा हॉल में आने की मनाही है। लड़कियां कम हील्स वाले चप्पल या सैंडल पहनकर आ सकती हैं। लड़कियों को परीक्षा केंद्र पर झुमके, हार, कंगन, पेंडेंट जैसे गहने यानी मेटल की चीजों को पहन कर जाने से बचना चाहिए।

Previous article#worldwide | मॉरिशसमध्ये शिवछत्रपतींचा जयजयकार !
Next articleVidarbha l 207 किमीचे नवे रेल्वे ट्रॅक ; नागपूरला ‘या’ लाईनचे महत्त्व
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).