Home हिंदी कोविड -19 : गुरुवार को नागपुर जिले में 64 संक्रमितों ने दम...

कोविड -19 : गुरुवार को नागपुर जिले में 64 संक्रमितों ने दम तोड़ा

854

1717 नए संक्रमित मिले और 1445 स्वस्थ होकर घर लौटे

नागपुर ब्यूरो : महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में कोविड का संक्रमण अब भी तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को यहां 64 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. मृतकों में 51 लोग नागपुर शहर के है, वहीं 9 लोग ग्रामीण और 4 लोग जिले के बाहर के बताए गए है.


अच्छी खबर : 1445 मरीज स्वस्थ हुए
इसी बीच गुरुवार को नागपुर जिले के लिए अच्छी खबर ये मिली है कि 1445 संक्रमित मरीज अपना इलाज कराकर स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए है. यहां ये बता दे कि नागपुर जिले में अबतक 45372 संक्रमित स्वस्थ हुए है. इनमें 25718 लोग ऐसे है जो सिमटम्स नहीं होने के चलते होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हुए है.


जिले में 1717 लोग पॉजीटिव
नागपुर जिले में गुरुवार को 1717 लोग मिले है. इसमें शहर के 1408 लोग और ग्रामीण के 305 लोग शामिल है. प्रशासन ने जानकारी दी है कि अबतक जिले में 58890 लोग संक्रमित हो चुके है. इनमें शहर के 46687 और ग्रामीण के 11851 लोग शामिल है.

जिले में अबतक 1879 ने दम तोड़ा
नागपुर जिले में अबतक 1879 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा है. इनमें 1409 लोग नागपुर शहर के और 300 लोग ग्रामीण इलाकों के बताए जा रहे है. वहीं 170 लोग जिले के बाहर के है, जिनकी संक्रमण की वजह से मौत हुई है.

Previous articleविश्व सिंधी सेवा संगम के लाइव वेब शो में डॉक्टरों ने कोविड पर किया मार्गदर्शन
Next articleकिसानों से जुड़े नए बिल का विरोध, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).