Home हिंदी जानकारी : देश में पिछले कुछ वर्षों में इन शहरों व रेलवे...

जानकारी : देश में पिछले कुछ वर्षों में इन शहरों व रेलवे स्टेशनों के भी बदले गए नाम

827

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के पास निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम अब छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा जाएगा. म्यूजियम में शिवाजी का इतिहास भी दर्ज होगा। लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब किसी जगह का नाम बदला गया हो. इस फैसले के साथ ही देश में प्रमुख स्थलों के नाम बदलने की शृंखला में एक और कड़ी जुड़ गई है. फिर बात चाहे किसी शहर की हो, या फिर किसी रेलवे स्टेशन की, या फिर संस्थान की, नाम बदलने की परंपरा आगे बढ़ती ही जा रही है.

  1. बॉम्बे का हुआ मुंबई 
    तत्कालीन शिवसेना सरकार ने आधिकारिक रूप से साल 1995 में बॉम्बे का नाम बदलकर मुंबई कर दिया था.
  2. मद्रास का हुआ चेन्नई 
    चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी है. इस शहर का नाम 17 जुलाई 1996 से पहले मद्रास हुआ करता था.
  3. बेंगलोर का हुआ बंगलूरू 
    2014 में बेंगलोर का नाम बदलकर बंगलूरू किया गया. कर्नाटक के 12 दूसरे शहरों का भी नाम बदला गया जिनमें मैसूरु और मेंगलुरु प्रमुख हैं.
  4. कलकत्ता का हुआ कोलकाता
    कोलकाता को पहले कलकत्ता के नाम से जाना जाता था. लेकिन 2001 में इसका नाम कोलकाता हो गया.
  5. गुड़गांव का हुआ गुरुग्राम
    अप्रैल 2016 में गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम किया गया. पड़ोसी मेवात का नाम नूंह कर दिया गया.

इन शहरों के भी बदले गए नाम 

  1. बड़ौदा – वडोदरा
  2. त्रिवेन्द्रम – तिरुवनंतपुरम
  3. कोचीन – कोच्चि
  4. पौंडिचेरी – पुड्डुचेरी
  5. बेलगाम – बेलगावि
  6. पंजीम – पणजी
  7. इलाहाबाद – प्रयागराज
  8. फैजाबाद – अयोध्या
  9. कालीकट – कोझिकोडे
  10. गौहाटी – गुवाहाटी
  11. मैसूर – मैसूरू
  12. अल्लेपे – अलप्पूझा

इन रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए

  1. इलाहाबाद जंक्शन – प्रयागराज जंक्शन
  2. इलाहाबाद शहर – प्रयागराज रामबाग
  3. इलाहाबाद छिवकी – प्रयागराग छोकी
  4. प्रयागराज घाट – प्रयागराज संगम
  5. 2018 में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन रखा गया.
  6. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अगस्त 2020  में उत्तर प्रदेश में मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘बनारस’ करने की मंजूरी दे दी है.
  7. मई 2016 में बंगलूरू शहर के रेलवे स्टेशन का नाम 19वीं सदी के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर संगोल्ली के नाम पर रखा गया.

इन एयरपोर्ट के नाम भी बदले गए 

  1. लखनऊ एयरपोर्ट – चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, लखनऊ – 2008
  2. राजासांसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमृतसर – श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  3. माना एयरपोर्ट – स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर
  4. बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट, केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु
  5. अगरतला एयरपोर्ट, त्रिपुरा – महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट, अगरतला
  6. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट – छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबई

ट्रेनों के भी नाम बदले गए

  • मई 2017 में कोंकण रीजन के दादर-सावंतवाड़ी एक्सप्रेस का नाम मराठी के मशहूर कवि कृष्णाजी केशव दामले की कविता ‘तुतारी’ के नाम पर ‘तुतारी एक्सप्रेस’ रखा गया.
  • कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़ के उर्दू कवि कैफी आज़मी के नाम पर रखा गया. यह ट्रेन दिल्ली से कैफी आजमी के जन्मस्थान आजमगढ़ जाती है.

और इनके भी नाम बदले गए

  1. 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया.
  2. सितंबर 2016 में 7आरसीआर के नाम से मशहूर प्रधानमंत्री आवास के नाम को बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया.
  3. जुलाई 2017 में ओडिशा का वीइलर टापू मिसाइल परीक्षण का केंद्र रहा है. इस टापू का नाम मिसाइल मैन की स्मृति में एपीजे अब्दुल कलाम टापू कर दिया गया.
  4. सितंबर 2017 में गुजरात के कांडला पोर्ट का नाम बदलकर जनसंघ के सह-संस्थापक के नाम पर दीन दयाल पोर्ट किया गया.
  5. जुलाई 2018 में मुंबई के एलिफिंस्टन रोड का नाम ब्रिटिश गर्वनर के नाम पर था, जिसे बदलकर प्रभादेवी किया गया.

    रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? अबतक नहीं किया है तो अभी क्लिक करें (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleफिल्म : कियारा आडवाणी की फिल्म ‘इंदु की जवानी’ का पहला सॉन्ग रिलीज
Next articleविश्व सिंधी सेवा संगम के लाइव वेब शो में डॉक्टरों ने कोविड पर किया मार्गदर्शन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).