Home हिंदी ‘बिग बॉस 14’ : जंजीरों में जकड़े नजर आए सलमान खान

‘बिग बॉस 14’ : जंजीरों में जकड़े नजर आए सलमान खान

854

नई दिल्ली: टीवी का सबसे चर्चित और दर्शकों का पसंदीदा शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर टीवी की दुनिया में वापसी करने वाला है. ‘बिग बॉस 13’ ने बीते साल टीवी की दुनिया में धमाल मचाया था. बता दें, ‘बिग बॉस 14’ का ग्रेंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को होगा. हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है.

https://www.instagram.com/p/CFFRl3xggFO/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो में सलमान खान मास्क लगाए जंजीरों में जकड़े हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान जंजीरों को तोड़ते हुए कह रहे हैं, “बोरडम होगा चकनाचूर, टेंशन का उड़ेगा फ्यूज, स्ट्रेस का बजेगा बैंड और होपलेसनेस की बजेगी पूंगी. अब सीन पलटेगा. क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब.” बिग बॉस का यह नया प्रोमो वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.