Home हिंदी 16 दिन में 14वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 10 रुपए बढ़...

16 दिन में 14वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 10 रुपए बढ़ चुकी है कीमतें

देश में आज 16वें दिन 14वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसी की वृद्धि हुई है। अब दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत 105.41 रुपए/लीटर और डीजल 96.67 रुपए/लीटर हो गई है। देश में पिछले 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 9.96 रुपए बढ़ी है।

मार्च 2022 में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे। चुनावी नतीजे आने के बाद 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना शुरू हुआ था। पेट्रोलियम मंत्री ने दामों की बढ़ोतरी पर दलील देते हुए कहा है कि पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े हैं।

Previous articleखासदार संजय राऊत यांच्या संपत्तीवर ईडीकडून टाच, दादरमधील एका फ्लॅटसह अलिबाग येथील 8 प्लॉट्सचा समावेश
Next articleसंजय राऊत । ‘आयएनएस विक्रांत’ फाईल : किरीट सोमय्यांनी आयएनएस विक्रांतसाठी सर्वसामान्यांकडून 58 कोटी जमा केले
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).