Home स्पोर्ट्स महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप | भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से...

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप | भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में 155 रन से हरा दिया है। वेस्टइंडीज के सामने 318 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में WI टीम 40 ओवर तीन गेंद में 162 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। डिएंड्रा डॉटिन (62) टॉप स्कोरर रहीं। भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए थे। टीम के लिए हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने कमाल की पारी खेली। मंधान ने 119 बॉल में 123 रन बनाए। वहीं, हरमनप्रीत के बल्ले से 109 रन निकले।

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने WI को 1993, 1997, 2005, 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में धूल चटाई थी। झूलन गोस्वामी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड मैच में जैसे ही झूलन गोस्वामी ने अनीसा मोहम्मद का विकेट लिया। वो महिला विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। उन्होंने सर्वाधिक 40 विकेट झटके हैं।

मैच में राजेश्वरी गायकवाड का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने पहले चिनेल हेनरी को LBW आउट किया, फिर आलिया एलेने को आउट भी किया। वहीं, वेस्टइंडीज का पांचवा विकेट पूजा वस्त्राकर के खाते में आया। उन्होंने शेमेन कैंपबेल को 11 रन पर कैच आउट कराया। कैंपबेल का कैच राजेश्वरी गायकवाड ने पकड़ा।

Previous article#EPFO | घटाईं PF की ब्याज दरें, 2021-22 में प्रोविडेंट फंड पर मिलेगा 8.1% ब्याज
Next articleपीएम मोदी ने कहा – कोरोना काल में हमने पुलिस का मानवीय रूप भी देखा, रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी की इमारत का उद्घाटन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).