Home हिंदी आईपीएल 2020: क्या टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्का जमाने वाले पहले बल्लेबाज...

आईपीएल 2020: क्या टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्का जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन जायेंगे गेल?

953

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण दुनिया भर की टी20 लीग में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले क्रिस गेल आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में 1000 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. आईपीएल में सर्वाधिक 326 छक्के लगाने वाले गेल ने टी20 क्रिकेट में अब तक 978 छक्के लगाये हैं और इस तरह से उन्हें 1000 का जादुई आंकड़ा छूने के लिये केवल 22 छक्कों की जरूरत है। गेल अभी तक आईपीएल में 11 टूर्नामेंट में खेले हैं और इनमें से छह अवसरों पर उन्होंने 22 से अधिक छक्के लगाये।

सर्वाधिक चौके का रिकॉर्ड भी
टी20 में सर्वाधिक चौके (1026) लगाने का रिकार्ड भी गेल के नाम पर है. गेल निजी कारणों से कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में नहीं खेले थे लेकिन आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के लिये तैयार हैं जिसकी तरफ से पिछले साल उन्होंने 34 छक्के और 2018 में 27 छक्के जड़े थे. गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के चार टूर्नामेंटों में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकार्ड बनाया था. उन्होंने 2011 में (44 छक्के), 2012 में (59), 2013 में (51) और 2015 में (38) छक्के लगाये है.

एक मैच में सर्वाधिक 18 छक्के
वेस्टइंडीज के इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने 2013 में आरसीबी की तरफ से पुणे वारियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की अपनी रिकार्ड पारी के दौरान 17 छक्के लगाये थे जो आईपीएल का रिकार्ड है। टी20 के किसी एक मैच में सर्वाधिक 18 छक्के लगाने का रिकार्ड भी गेल के नाम पर है लेकिन उन्होंने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया था. आईपीएल में गेल के बाद सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में एबी डिविलियर्स (212) और महेंद्र सिंह धोनी (209) शामिल हैं. ओवरऑल सूची में भी गेल के बाद वेस्टइंडीज के एक अन्य धुरंधर कीरोन पोलार्ड (672) का नंबर आता है लेकिन वह उनसे काफी पीछे हैं.

और भी कई रिकॉर्ड है गेल के नाम
यही नहीं टी20 में सर्वाधिक रन (13,296), सर्वाधिक शतक (22), सर्वाधिक अर्धशतक (82), एक पारी में सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 175), सबसे तेज शतक (30 गेंद), हारने वाली टीम की तरफ से मैच में सर्वाधिक रन (नाबाद 151), एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (2015 में 1665), सर्वाधिक मैन आफ द मैच (58) और एक पारी में चौके-छक्कों से सर्वाधिक रन (154 बनाम पुणे वारियर्स) का रिकार्ड भी गेल के नाम पर है.

Previous articleवायरल : सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है “मीठो मीठो सपना” पर क्यूट बेबी का डांस
Next articleअमृता फडणवीस कहती हैं- प्यार से हर किसी को जीत सकते हैं
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).