Home Nagpur Maha_Metro | महा मेट्रो और भारतीय जीवन बीमा निगम के बीच करार,...

Maha_Metro | महा मेट्रो और भारतीय जीवन बीमा निगम के बीच करार, ट्रेन कोच पर विज्ञापन का आवरण

618

नागपुर ब्यूरो : महा मेट्रो नागपुर अंतर्गत कस्तुरचंद पार्क -सीताबर्डी इंटरचेंज-खापरी मेट्रो स्टेशन और सीताबर्डी इंटरचेंज से लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन दरम्यान २६.५ किमी मार्ग पर मेट्रो ट्रेन का संचालन हो रहा है, शीघ्र ही १३.५ किमी मार्ग पर मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा। इसमे सीताबर्डी इंटरचेंज से प्रजापती नगर मेट्रो स्टेशन दरम्यान ८.५ किमी और कस्तुरचंद पार्क मेट्रो स्टेशन से आटोमोटिव्ह चौक मेट्रो स्टेशन ५ किमी मार्ग का समावेश है।

इसी के तहत भारतीय जीवन बीमा कंपनी ने आज स्वयंम मेट्रो ट्रेन पर विज्ञापन लगाने के लिए महा मेट्रो को विनंती की थी। इसी के अंतर्गत मेट्रो ट्रेन को भारतीय जीवन बीमा कंपनी के विज्ञापन आवरण पर लगाए गए है। महा मेट्रो और भारतीय जीवन बीमा कंपनी द्वारा इस संबंधी करार किया गया है और यह करार ३ साल की कालावधी के लिए है। इस करारअंतर्गत २ मेट्रो ट्रेन ऑरेंज और ऍक्वा लाईन मार्ग के कोच को एलआयसी के विज्ञापन आवरण लगाए गए है। इस विज्ञापन के माध्यम से एलआयसी के विभिन्न उपक्रम दर्शाए गए है। महा मेट्रो के नॉन फेयर बॉक्स की संकल्पना मे यह बडा उपक्रम है।



महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक की संकल्पना के अनुसार अधिक से अधिक नागरिको ने मेट्रो का उपयोग करना चाहिए। मेट्रो ट्रेन को इस तरह के विज्ञापन के आकर्षित बोर्ड लगाने का महा मेट्रो के नॉन फेयर बॉक्स रेव्हेन्यू बढाने का मानस है।

आज भारतीय जीवन विमा कंपनी के विभागीय प्रबंधक (पश्चिम झोन) सी. विकास राव ने मिहान डिपो व लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन से एलआयसी के विज्ञापन से व्याप्त मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया इस दौरान एलआयसी के वरिष्ठ विभागीय व्यवस्थापक,नागपुर प्रणय कुमार, बी. टी. राऊत, विजय सतपाल, नरेंद्र घुघे, विनय निराले, अभय पाठक, महा मेट्रो के संदीप बापट उपस्थित थे।

Previous articleभाजप आमदार विजय रहांगडालेंच्या मुलासह सात विद्यार्थ्यांचा अपघातात मृत्यू
Next articleगणतंत्र दिवस | नीरज चोपड़ा परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित होंगे
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).