Home Azadi Ka Amrit Mahotsav @kvicindia | खादी बाजार प्रदर्शनी में खादी फैशन शो व रक्तदान शिविर...

@kvicindia | खादी बाजार प्रदर्शनी में खादी फैशन शो व रक्तदान शिविर आज

580

कल सांस्कृतिक कार्यक्रम

नागपुर ब्यूरो : केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले खादी व ग्रामोद्योग आयोग, नागपुर की ओर से आकाशवाणी चौक, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित सरपंच भवन में 6 से 20 जनवरी तक आयोजित खादी बाजार प्रदर्शनी व बिक्री में शनिवार शाम 6 से 8 बजे तक खादी फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है. वहीं रविवार, 16 जनवरी को शाम 6 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.


इसके अलावा 15 व 16 जनवरी को दोपहर 12 से 6 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है. रक्तदान शिविर का आयोजन सक्करदरा, नागपुर के श्री साईनाथा ब्लड सेंटर के सौजन्य से किया जा रहा है. खादी बाजार प्रदर्शनी में कोविड सुरक्षा संबंधी सभी सरकारी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

लोकल कलाकारों को रैम्प वॉक का अवसर

खादी डिजाइनर दुर्गेश दीक्षित के मार्गदर्शन में आयोजित खादी फैशन शो के सफलतार्थ शो कोरियोग्राफर आकाश मलिये, पूजा दीक्षित, शुभांगी ठवरे, आर्टिस्ट प्रशांत मोहरील, प्रकाश सिरस्वे प्रयासरत हैं. खादी बाजार फैशन शो में ‘वोकल फॉर लोकल’ के अंतर्गत सभी लोकल कलाकारों को रैम्प वॉक का अवसर प्रदान किया जा रहा है. इन कलाकारों में सिद्धी त्रिवेदी, अभिनव शुक्ला, कार्तिक्केया जायसवाल, अवनी तिवारी, क्षीति डांगोरे, अक्षरा सोमकुवर, जिया राजपूत, निकिता कुंभारे, निखिल लक्षणे, प्रणय तिजारे, रिया पजारे, अंश शर्मा, अवि कटरे, अंकित गौलकर, सायली पाटिल, अपेक्षा डेहलीकर का समावेश है.

प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों के 75 स्टॉल्स

खादी बाजार प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों के 75 स्टॉल्स लगे हैं. एमएसएमई के प्रधानमंत्री रोजगार निर्मिति कार्यक्रम के तहत उत्तम कार्य करने वाले पंजीकृत लाभार्थियों को ही यहां स्टॉल लगाने का अवसर प्रदान किया गया है. यहां कश्मीर का सूखा मेवा, पश्चिम बंगाल की कलाकुसर, उत्तर प्रदेश की पारंपरिक सूतकताई, बिहार-मध्य प्रदेश की कड़ाके की ठंड में उपयोग किए जाने वाले फैशनेबल कपड़े, दक्षिण के अनेक राज्यों के कलाकारों द्वारा साकार किए गए पेंटिंग के मास्क आदि उपलब्ध है. वहीं, इस प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र एमएआईडीसी (नोगा) का स्टॉल भी है. डिजाइनर भावना जनबंधु के स्टॉल को भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदर्शनी को भेंट दें : जिलाधिकारी

खादी बाजार प्रदर्शनी व बिक्री का उद्घाटन जिलाधिकारी आर. विमला के हाथों 6 जनवरी को किया गया था. इस अवसर पर उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदर्शनी को भेंट देने का आह्वान नागरिकों से किया. खादी ग्रामोद्योग आयोग के संचालक राघवेंद्र महिंद्रकर, उपसंचालक राजेंद्र खोड़के ने भी प्रदर्शनी व रक्तदान शिविर का लाभ लेने की अपील की है.

Previous article@kvicindia | खादी बाजार प्रदर्शनात आज खादी फॅशन शो व रक्तदान शिबिर
Next article#Nagpur | गार्ड्स रेजीमेंटल सेंटर में नए लड़ाकू सैनिकों का दीक्षांत समारोह
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).