Home हिंदी आरसीबी ने खेला फुटबॉल मैच, विराट कोहली ने गोल मारकर मनाया जश्न…

आरसीबी ने खेला फुटबॉल मैच, विराट कोहली ने गोल मारकर मनाया जश्न…

801

इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. अगले दिन रविवार को दिल्ली का मुकाबला पंजाब से होगा, जबकि सोमवार यानि 21 सितंबर को तीसरा मैच हैदराबाद और बेंगलोर के बीच खेला जाएगा. सभी टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. कप्तान विराट कोहली ने भी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.

आरसीबी ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक फुटबॉल मैच खेला, जहां कप्तान विराट कोहली गोल करते नजर आए. विराट कोहली ने ही सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें शेयर कीं, जहां वो साथी खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. वो गोल मारने के बाद जश्न भी मनाते दिख रहे हैं. तस्वीर में उनके अलावा युजवेंद्र चहल भी नजर आ रहे हैं. विराट ने फोटो शेयर करते हुए फुटबॉल और स्माइलिंग इमोजी शेयर किए और आरसीबी को टैग किया.

बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक भी बार आईपीएल टाइटल नहीं जीत पाई है. कई सीजन में तो वो टॉप 4 में भी नहीं पहुंच पाई है. लेकिन इस बार आरसीबी ने कई बदलाव किए हैं. देखना होगा इस बार आरसीबी कैसा परफॉर्म करता है.

Previous articleकोशिश : वायु प्रदूषण के खिलाफ देशभर की मांओं ने छेड़ा युद्ध
Next articleगूगल लोकेशन हिस्ट्री इस तरह करें डिलीट, दो ऑप्शन है मौजूद
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).