Home Bollywood #Bollywood | अक्षय और कटरीना स्टारर ‘सूर्यवंशी’ का 26.29 करोड़ का ओपनिंग...

#Bollywood | अक्षय और कटरीना स्टारर ‘सूर्यवंशी’ का 26.29 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन

509
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका सीधा असर फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन में देखने मिला। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही सिनेमाघरों की रौनक लौटाते हुए 26.29 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।

बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने पहले दिन ही 26.29 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म को देशभर की 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जबकि अन्य 66 देशों में इसे 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

पिछले डेढ़ साल से कोविड-19 के चलते कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। सिनेमाघर खुलने के बाद चंद फिल्में ही रिलीज हुई हैं, हालांकि उनका कलेक्शन न के बराबर था। अब अक्षय की सूर्यवंशी ने फिर एक बार सिनेमाघरों की रौनक बढ़ा दी है।

सूर्यवंशी का ओपनिंग कलेक्शन पिछले 2 साल का सबसे बड़ा कलेक्शन है। आखिरी बार ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर ने 30 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था। अब 2 साल के अंतराल के बाद सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड कायम किया है।

हाल ही का स्टेट कलेक्शन सामने आया है जिसमें महज दिल्ली और यूपी में फिल्म ने 5.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जबकि महाराष्ट्र और गोवा में 4.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है। मुंबई में 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ सिनेमाघर खुले हैं, जो यहां के कम कलेक्शन का कारण हो सकता है। गुजरात और सौराष्ट्र रीजन में फिल्म ने 5.16, पंजाब सर्किट में 1.81 और राजस्थान में 1.79 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार 66 देशों की 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई सूर्यवंशी ने 1.08 यूएस डॉलर यानि 8.10 करोड़ रुपए का ओवरसीज कलेक्शन किया है।

क्षेत्र ऑक्यूपेंसी कलेक्शन
महाराष्ट्र-गोवा 50 प्रतिशत 45,681,474
गुजरात और सौराष्ट्र 100 प्रतिशत 51,563,964
नोर्थ कर्नाटक 100 प्रतिशत 1,549,906
दिल्ली और यूपी 100 प्रतिशत 55,772,330
पंजाब सर्किट 100 प्रतिशत 18,076,173
राजस्थान 100 प्रतिशत 17,892,327
सीआई (सेंट्रल इंडिया) 50 प्रतिशत 9,306,710
सीपी 50 प्रतिशत 14,814,661
मैसूर 100 प्रतिशत 11,400,549
तमिलनाडु 100 प्रतिशत 1,700,000
केरल 50 प्रतिशत 580,002
निजाम 100 प्रतिशत 12,511,123
पश्चिम बंगाल 70 प्रतिशत 9,136,381
बिहार 50 प्रतिशत 5,410,035
असम 50 प्रतिशत 1,931,012
ओडिशा 100 प्रतिशत 5,574,925
नेपाल 2,000,000

शुक्रवार को सूर्यवंशी रिलीज होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के किसानों ने अक्षय कुमार का पुतला जलाते हुए फिल्म का विरोध किया। किसानों का आरोप है कि फिल्म में अक्षय कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार करते दिख रहे हैं। जिस बैनर की ये फिल्म है उसे भी पीएम का सपोर्ट है। साथ ही फिल्म प्रमोट करने वाले चैनल को भी पीएम सपोर्ट करते हैं। अक्षय कुमार और सनी देओल प्रो-बीजेपी हैं। ऐसे में किसानों का कहना है कि न वो पंजाब में उनकी फिल्म रिलीज होने देंगे और न ही उनकी फिल्म की शूटिंग यहां होगी।

#Bollywood । दिवाळीच्या दिवशी रिलीज होणाऱ्या कित्येक चित्रपटांनी मोडले बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

Previous article@AnilDeshmukhNCP । माजी गृहमंत्री अनिल देशमुखांच्या ईडी कोठडीचा अखेरचा दिवस, जामीन मिळणार का?
Next article@AnilDeshmukhNCP । 19 नोव्हेंबरपर्यंत न्यायालयीन कोठडी, 9 दिवसांची ईडी कोठडीची मागणी फेटाळली
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).