Home Award #Award_News | डॉ. ऋषि अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित

#Award_News | डॉ. ऋषि अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित

653

नागपुर ब्यूरो : विश्व शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर रेडियो मेरी आवाज़ के द्वारा आभासी पटल पर वसुदेव कुटुंबकम की संकल्पना को साकार करते हुए टीचर्स ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी का विश्व स्तरीय आयोजन कर सर्वश्रेष्ठ नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में भारत के साथ-साथ सिंगापुर, इंडोनेशिया, मॉरिशस, ओमान, जर्मनी के 200 शिक्षकों में से 29 शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य एवं नवाचारों के लिये अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम महाराष्ट्र से अकेले डॉ. ऋषिकुमार कृष्णकुमार अग्रवाल, सहायक प्राध्यापक एवं गणित विभाग प्रमुख, हिस्लॉप कॉलेज, नागपुर की घोषणा मॉरिशस से कल्पना बालाजी द्वारा की गई। यह महाराष्ट्र के साथ ही हिस्लॉप कॉलेज, नागपुर और अग्रवाल समाज के लिये गौरव की बात है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जीतराम भट्ट, सचिव हिंदी अकादमी, दिल्ली सरकार, डॉ माधुरी रामधारी, उप महासचिव विश्व हिंदी सचिवालय (मॉरीशस), पद्मश्री विजय कुमार शाह (महाराष्ट्र), डॉ ज्योतिर्मयी ठाकुर (यूनाइटेड किंग्डम) एवं डॉ भावना कुंवर (ऑस्ट्रेलिया) रहे। कार्यकम में संस्था की संस्थापिका समृद्धि, संस्था के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित चौधरी, संरक्षिका स्मृति चौधरी, सचिव विदेश मीनल शाह देवरा एवं सचिव भारत सृष्टि चौधरी उपस्थित रहे। श्रीमती ज्योतिर्मयी ठाकुर ने सभी सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

इस खबर की जानकारी मिलते ही अन्तर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के संस्थापक रामचरण बंसल, विभिन्न पदाधिकारियों, प्रिंसिपल डॉ प्रशांत शेलके, परिवारजन, विद्यार्थियों एवं शुभचिंतकों द्वारा डॉ ऋषि अग्रवाल को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। ऋषि अग्रवाल के अनुसार वे इस सम्मान को पाकर अत्यधिक उत्तसाहीत है एवं अपने विद्यार्थियो के अलावा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन हेतू सभी का स्नेह, सहयोग, सत्संग सदैव मिलता रहे यही आशा और विश्वास रखते हैं।

Breaking News | नागपुर के पारडी इलाके में निर्माणाधीन फ्लायओवर गिरा

Previous article#Nagpur_News | नागपुर के पारडी इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा
Next article#40KiShakti | सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ प्रियंका गांधी का नारा #लड़की_हूँ_लड़_सकती_हूँ
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).