Home Maharashtra Devta Life Foundation | अमरावती जिले में पहुंची वंदे मातरम जागरूकता अभियान...

Devta Life Foundation | अमरावती जिले में पहुंची वंदे मातरम जागरूकता अभियान रैली, हुआ स्वागत

759

अमरावती ब्यूरो : देवता लाइफ फाउंडेशन (Devta Life Foundation) की ओर से 1 अक्टूबर से आगामी 15 अक्टूबर तक वंदे मातरम रक्तदान महायज्ञ एवं जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया है. इस महायज्ञ का आरंभ 1 अक्टूबर को उत्तर अंबाझरी मार्ग सीताबर्डी के अमृत भवन में सुबह किया गया था. जागरूकता अभियान रैली शनिवार, 2 अक्टूबर की शाम अमरावती पहुंची. रात को अमरावती में ठहर कर रैली कल अकोला के लिए रवाना होगी.

अमरावती जिले के छोटे से कस्बे शेंदूर्जना के उपसरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य ने इंसानियत की मिसाल देते हुए देवता लाईफ फाऊंडेशन की रैली का स्वागत किया और रैली में शामिल सभी लोगों का सत्कार किया और उनके इस महान कार्य को सराहा. इस समय उन्होंने इस रैली के लिए अपने सभी ग्रामीणों की ओर से शुभकामनाए भी दी. किशोर बावणे ने भी उनका मोमेंटो देकर सम्मान किया. इस दौरान देवता लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर बावने, कस्तूरी बावने, सारिका पेंडसे, सुधीर बाहेती, नीलिमा बावने, फोटोजर्नलिस्ट शेखर सोनी, कीर्तीभाई जसानी, मोहन तोडवानी, शशिशेखर देशपांडे, अनिल नेवारे, शशांक गुराडे आदि उपस्थित थे.

 

राज्य के कुल 36 जिलों से गुजरेगी रैली

देवता लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर बावने ने “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” को यह जानकारी दी है कि वर्धा, अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया, वणी, उमरेड और पुणे में 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को इस उपलक्ष में रक्तदान का आयोजन किया गया. इसे नागरिकों का बहोत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. देवता लाइफ फाउंडेशन की ओर से आयोजित की जा रही जागरूकता अभियान रैली में 50 साइकिल, 50 मोटरसाइकिल, 21 कार शामिल हुई है. जो राज्य के कुल 36 जिलों से गुजरेगी.

नागपुर में गड़करी ने झंडी दिखाकर किया था रवाना

देवता लाइफ फाउंडेशन की ओर से आयोजित वंदे मातरम जागरूकता अभियान रैली का आरंभ शनिवार, 2 अक्टूबर की सुबह 7 बजे दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों किया गया. इस समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया था. शनिवार को नागपुर से निकली यह वंदे मातरम जागरूकता अभियान रैली महाराष्ट्र के 36 जिलों में पहुँच रहीं है.