Home हिंदी Devta Life Foundation | वंदे मातरम महायज्ञ में जमा किया जाएगा एक...

Devta Life Foundation | वंदे मातरम महायज्ञ में जमा किया जाएगा एक लाख यूनिट रक्त, 2 अक्टूबर को रैली

728

नागपुर ब्यूरो : देवता लाइफ फाउंडेशन (Devta Life Foundation) की ओर से 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक वंदे मातरम रक्तदान महायज्ञ एवं जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया है. महायज्ञ का आरंभ 1 अक्टूबर को उत्तर अंबाझरी मार्ग सीताबर्डी के अमृत भवन में सुबह किया गया. रैली की शुरुआत 2 अक्टूबर की सुबह 7:00 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के वर्धा रोड स्थित निवास स्थान से की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हरी झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारंभ करेंगे. गुरुवार को शहर में आयोजित की गई एक पत्र परिषद के दौरान देवता लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर बावने ने यह जानकारी दी है. बावने ने इस समय बताया कि वर्धा, अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया, वणी, उमरेड और पुणे में 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को इस उपलक्ष में रक्तदान किया जाएगा. देवता लाइफ फाउंडेशन की ओर से आयोजित की जा रही जागरूकता अभियान रैली में 50 साइकिल, 50 मोटरसाइकिल, 21 कार शामिल होंगी. जो राज्य के कुल 36 जिलों से गुजरेगी. इस पत्रकार परिषद दौरान कस्तूरी बावने, सुधीर बाहेती, नीलिमा बावने, विभूति कश्यप आदि उपस्थित थे.

Previous articleGandhi Jayanti | लुक में अब चार चांद लगाएगी बापू की स्टाइलिश खादी, फैशन के ट्रेंड को देखते हुए खादी भी बदली
Next articleAIR MARSHAL SANDEEP SINGH AVSM VM ASSUMES THE APPOINTMENT OF VICE CHIEF OF THE AIR STAFF
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).