Home Exam बात बराबरी की | यूपीएससी एग्जाम के टॉप 10 में 5 लड़कियां,...

बात बराबरी की | यूपीएससी एग्जाम के टॉप 10 में 5 लड़कियां, कुल 761 कैंडिडेट चुने गए

909
Advt
संघ लोक सेवा आयोग, यानी यूपीएससी ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें कुल 761 लोग चुने गए हैं। बिहार के शुभम कुमार (रोल नंबर 1519294) ने टॉप किया है। शुभम ने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। टॉप 25 में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। वहीं, टॉप 10 में 5 महिलाओं ने बराबरी में जगह बनाई है।

भोपाल की जागृति अवस्थी को दूसरा और आगरा की अंकिता जैन को तीसरा स्थान मिला है। इस साल परीक्षा पास करने वालों में 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं। जागृति ने भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। वहीं, 2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल की है। टीना डाबी हाल ही में अपने आईएएस पति अतहर खान से तलाक के बाद सुर्खियों में थीं।

150 कैंडिडेट को रिजर्व रखा गया

सामान्य वर्ग के 263, आर्थिक रूप से पिछड़े 86, पिछड़ा वर्ग से 229, अनुसूचित जाति 122, अनुसूचित जनजाति से 61 कैंडिडेट ने परीक्षा पास की है। इन्हें मिलाकर 761 कैंडिडेट परीक्षा पास कर चुके हैं। इसके अलावा 150 कैंडिडेट को रिजर्व रखा गया है।

कुल पद 836, जिनमें 180 आईएएस

इस साल कुल 836 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें 180 आईएएस, 36 आईएफएस, 200 आईपीएस के अलावा सेंट्रल सर्विस ग्रुप A के 302 और ग्रुप B के 118 पद हैं।

Previous articleFarmer Protest | 27 सितंबर को किसानों ने बुलाया भारत बंद, आज गुरुग्राम में निकालेंगे मशाल रैली
Next articleMaharashtra । अनिल परब यांना आणखी एक समन्स, चौकशीसाठी प्रत्यक्ष हजर राहा, ईडीचे आदेश
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).